ऊटी के साथ कम बजट में करें इन खूबसूरत शहरों की सैर, IRCTC लाया है फैमिली टूर का शानदार मौका

IRCTC Air Tour Package For Bangalore, Mysore, Ooty, Coorg Ex Ahmedabad: ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का होगा और ये टूर अहमदाबाद से शुरू होगा। ये एयर टूर पैकेज इसी महीने की 21 तारीख से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस भी आपको इस टूर पैकेज में मिलेगा।

irctc air tour package for bangalore mysore ooty

irctc air tour package for bangalore mysore ooty

IRCTC Air Tour Package For Bangalore, Mysore, Ooty, Coorg Ex Ahmedabad: साल 2023 के पहले महीने में हर कोई कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाता ही है। अगर आप भी इसी महीने कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) एक एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) लेकर आया है, जिसमें आप कूर्ग (Coorg), मैसूर (Mysore), ऊटी (Ooty) , बंगलौर (Bangalore) घूम सकेंगे। आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम BLISSFUL BANGALORE, MYSORE & OOTY TOUR EX - AHMEDABAD है। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का होगा और ये टूर अहमदाबाद से शुरू होगा। ये एयर टूर पैकेज इसी महीने की 21 तारीख से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस भी आपको इस टूर पैकेज में मिलेगा। टूर पैकेज में सभी परमिट शुल्क और होटल टैक्स शामिल हैं। साथ ही परमिट/टोल/पार्किंग आदि जैसे चीजें भी इस टूर पैकेज में शामिल हैं। डिलेक्स होटल इस टूर पैकेज में शामिल हैं।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में घूमें कर्नाटक के ये 4 सुंदर शहर

अब बात अगर इस एयर टूर पैकेज की किराये की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको ये टूर पैकेज 47,500 रुपए का पड़ेगा। वहीं डबल शेयरिंग में ये एयर टूर पैकेज आपको 37,500 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 36,250 रुपए का पड़ेगा। साथ ही 5 साल से 11 साल के बच्चे के साथ बेड लेने पर आपको 33,000 रुपए खर्च करने होंगे, वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 31,500 रुपए खर्च करने होंगे।
अगर आप इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आपको इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited