होली के बाद IRCTC के इस खास एयर टूर पैकेज में GirlFriend संग घूमें दुबई और अबू धाबी, जानें- कीमत समेत सभी जानकारी
IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR DUBAI, ABU DHABI AFTER HOLI WITH GIRLFRIEND: आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप काफी सुंदर दुबई और अबू धाबी घूम सकेंगे। ये एयर टूर पैकेज होली के तीन दिन बाद यानी 11 मार्च को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और आप लखनऊ से दुबई आना जाना इंडिगो की फ्लाइट से कर सकेंगे।
IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR DUBAI, ABU DHABI
IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR DUBAI, ABU DHABI AFTER HOLI WITH GIRLFRIEND: घूमने के लिहाज से साल का तीसरा महीना मार्च (MARCH) काफी बढ़िया होता है। मार्च महीने में कई लोग कहीं न कहीं घूमने (TRAVEL) का प्लान करते ही हैं। अगर आप भी होली के बाद कहीं बाहर (विदेश) घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक एयर टूर पैकेज (AIR TOUR PACKAGE) निकाला है, जिसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड, वाइफ या फिर फैमली के साथ दुबई और अबू धाबी घूम सकेंगे। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम DASHING DUBAI WITH ABU DHABI (NLO12) है।
आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप काफी सुंदर दुबई और अबू धाबी घूम सकेंगे। ये एयर टूर पैकेज होली के तीन दिन बाद यानी 11 मार्च को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और आप लखनऊ से दुबई आना जाना इंडिगो की फ्लाइट से कर सकेंगे।
मील की बात करें तो इस एयर टूर पैकेज में आपको 4 ब्रेकफास्ट, 4 लंच और 4 डिनर मिलेगा। साथ ही इस एयर टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा इस टूर पैकेज में वीजा और उसकी प्रोसेसिंग फीस भी शामिल है। पूरे टूर पैकेज में आप जहां भी रहेंगे, सभी होटल थर्ड एसी के होंगे।
एयर टूर पैकेज की ये हैं खास बातें:-
- IRCTC के एयर टूर पैकेज में घूमें दुबई और अबू धाबी।
- 4 रात और 5 दिन का है एयर टूर पैकेज।
- 11 मार्च को शुरू होगा एयर टूर पैकेज।
- टूर पैकेज में मिलेगा 4 ब्रेकफास्ट, 4 लंच और 4 डिनर।
- ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।
अब अगर बात इस एयर टूर पैकेज की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 1,01,800 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग और ट्रिपल शेयरिंग में आपको 85,100 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 84,400 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 73,300 रुपए खर्च करने होंगे।
टूर पैकेज | कीमत |
सिंगल | 1,01,800 |
डबल शेयरिंग | 85,100 |
ट्रिपल शेयरिंग | 85,100 |
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड | 84,400 |
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड | 73,300 |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited