होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC के इस टूर पैकेज में घूमें Singapore और Malaysia, जानें-टिकट प्राइस समेत सभी जरूरी जानकारी

IRCTC Air Tour Package For Singapore and Malaysia From Patna: ये एयर टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है और आप इसमें मलेशिया और सिंगापुर घूम सकेंगे। इस टूर पैकेज में आपको मील में 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 7 डिनर मिलेगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का होगा।

IRCTC Air Tour Package For Singapore and MalaysiaIRCTC Air Tour Package For Singapore and MalaysiaIRCTC Air Tour Package For Singapore and Malaysia

IRCTC Air Tour Package For Singapore and Malaysia

IRCTC Air Tour Package For Singapore and Malaysia From Patna: मलेशिया (Malaysia) और सिंगापुर (Singapore) घूमने के लिहाज से बेहद बढ़िया और सुंदर जगह है। अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। वैसे तो हर साल मलेशिया और सिंगापुर में लाखों भारतीय घूमने के लिए जाते ही हैं, लेकिन आईआरसीटीसी (IRCTC) भी यहां के लिए एक एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) लेकर आया है। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम SINGAPORE-MALAYSIA EX-PATNA है।

ये एयर टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है और आप इसमें मलेशिया और सिंगापुर घूम सकेंगे। इस टूर पैकेज में आपको मील में 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 7 डिनर मिलेगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का होगा। साथ ही टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। ये टूर पैकेज बिहार की राजधानी पटना से अगले महीने की 22 तारीख से शुरू होगा।

IRCTC के इस टूर पैकेज में घूमें मलेशिया और सिंगापुर

End Of Feed