IRCTC Tour Package: रहने-खाने से लेकर नेपाल घूमने का हवाई टूर पैकेज, पशुपतिनाथ समेत इन मंदिरों के दर्शन आसान

IRCTC Nepal tour package: हाल ही में आईआरटीसी ने नेपाल के टूर पैकेज की घोषणा की है। इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से आने जाने, रहने और खाने की सुविधा दी जाएगी।

IRCTC Tour Package: रहने-खाने से लेकर नेपाल घूमने का हवाई टूर पैकेज, पशुपतिनाथ समेत इन मंदिरों के दर्शन आसान

IRCTC Nepal tour package: आईआरसीटीसी ने एक बार फिर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई टूर पैकेज की शुरुआत की है। समय समय पर आईआरसीटीसी अलग अलग स्थानों के टूर पैकेज लॉन्च करता है और इन पैकेजों को काफी अच्छा रेस्पांस भी मिलता है। इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से आने जाने, रहने और खाने की सुविधा दी जाती है। हाल ही में आईआरटीसी ने नेपाल के टूर पैकेज की घोषणा की है। पर्यटन के लिहाज से नेपाल काफी अहम है। यहां का आध्यात्मिक महत्व है और भारत से अच्छी संख्या में लोग नेपाल जाते हैं। नेपाल को दुनिया की छत भी कहा जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन मंदिर देखने लायक हैं।

कब से शुरू हो रहा है टूर

दरअसल यह वाराणसी से नेपाल के लिए 5 दिन और 4 रात्रि की टूर पैकेज है जो 19 से 23 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा। बता दें कि इस पैकेज में फ्लाइट के जरिए वाराणसी से काठमांडू और फिर वाराणसी वापसी यात्रा भी संभव हो सकेगा। साथ ही रहने और घूमने से लेकर ब्रेकफास्ट-डिनर तक का प्रबंध भी इसमें शामिल है।

किन-किन मंदिरों का कराया जाएगा भ्रमण

इस पैकेज के तहत काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, बौद्धनाथ स्तूप, पोखरा में मनोकामना मंदिर, बुधानीलकण्ठ मंदिर, विन्ध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन आदि कराये जायेंगे।इसके अलावा इस टूर के दौरान हिमालय की पहाड़ियों में सूर्याेदय दर्शन विशेष आकर्षक होगा।

रहने, खाने और घूमने का होगा खास प्रबंधन

इस हवाई यात्रा पैकेज में आने और जाने की व्यवस्था के साथ तीन सितारा होटलों में ठहरने का प्रबंध भी शामिल है। साथ ही आईआरसीटीसी इसके लिए भारतीय खाना का भी बंदोबस्त करेगा। भोजन के लिए पर्यटक वाराणसी रेलवे स्टेशन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited