IRCTC Tour Package: रहने-खाने से लेकर नेपाल घूमने का हवाई टूर पैकेज, पशुपतिनाथ समेत इन मंदिरों के दर्शन आसान

IRCTC Nepal tour package: हाल ही में आईआरटीसी ने नेपाल के टूर पैकेज की घोषणा की है। इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से आने जाने, रहने और खाने की सुविधा दी जाएगी।

IRCTC Nepal tour package: आईआरसीटीसी ने एक बार फिर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई टूर पैकेज की शुरुआत की है। समय समय पर आईआरसीटीसी अलग अलग स्थानों के टूर पैकेज लॉन्च करता है और इन पैकेजों को काफी अच्छा रेस्पांस भी मिलता है। इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से आने जाने, रहने और खाने की सुविधा दी जाती है। हाल ही में आईआरटीसी ने नेपाल के टूर पैकेज की घोषणा की है। पर्यटन के लिहाज से नेपाल काफी अहम है। यहां का आध्यात्मिक महत्व है और भारत से अच्छी संख्या में लोग नेपाल जाते हैं। नेपाल को दुनिया की छत भी कहा जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन मंदिर देखने लायक हैं।

संबंधित खबरें

कब से शुरू हो रहा है टूर

संबंधित खबरें

दरअसल यह वाराणसी से नेपाल के लिए 5 दिन और 4 रात्रि की टूर पैकेज है जो 19 से 23 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा। बता दें कि इस पैकेज में फ्लाइट के जरिए वाराणसी से काठमांडू और फिर वाराणसी वापसी यात्रा भी संभव हो सकेगा। साथ ही रहने और घूमने से लेकर ब्रेकफास्ट-डिनर तक का प्रबंध भी इसमें शामिल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed