IRCTC Vaishno Devi Tour Package: माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए आईआरसीटीसी लाया ट्रेन टूर पैकेज, जानें किराया समेत सभी जरूरी बातें

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: ये टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। टूर पैकेज में मील के तहत आपको 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर मिलेंगे। वहीं अगर होटल की बात करें तो आपको जय मां इन या फिर इसी तरह के होटल में रहने की सुविधा मिलेगी।

माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए आईआरसीटीसी लाया ट्रेन टूर पैकेज।

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: अगर आप मां वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आईआरसीटीसी ने मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के लिए एक सस्ता ट्रेन टूर पैकेज (Train Tour Package) निकाला है। इस टूर पैकेज की शुरुआत अगले महीने दिसंबर (December) की पहली तारीख से हो रही है। आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम माता वैष्णोदेवी देवी एक्स वाराणसी है।

माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए आईआरसीटीसी लाया टूर पैकेज

इस टूर पैकेज में जो डेस्टिनेशल कवर किया जाएगा, वह है माता वैष्णोदेवी तीर्थ। यात्रा का मोड ट्रेन से होगा। यात्रा में जो ट्रेन होगी उसका नंबर है 12237/12238। इसके अलावा ट्रेन वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर बाद में चलेगी। बाद में लखनऊ में शाम 5 बजकर 50 मिनट पर ये ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी।

End Of Feed