IRCTC Medical Tourism Package: देशभर में इलाज कराना हुआ आसान, IRCTC लाया शानदार मेडिकल टूर पैकेज

IRCTC Medical Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) कई तरह के पैकेज लेकर आता रहता है। इस बार IRCTC देश में मेडिकल पर्यटन को बढ़ाने के लिए भी एक पैकेज लेकर आ गया है।

IRCTC ने जारी किया मेडिकल टूर पैकेज

मुख्य बातें
  • IRCTC कई प्रकार के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है।
  • इस बार IRCTC ने मेडिकल टूर पैकेज जारी किया है।
  • इससे देश में मेडिकल टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगी।

Medical Tourism in India, IRCTC Medical Tour Package: भारतीय रेलवे का इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए कई तरह के पैकेज लेकर आता रहता है। हालांकि IRCTC के ज्यादातर पैकेज घूमने वाले यात्रियों के लिए जारी किए जाते हैं। इस बार IRCTC देश में मेडिकल पर्यटन को बढ़ाने के लिए भी एक पैकेज लेकर आ गया है। IRCTC के मेडिकल टूर पैकेज के तहत यात्रियों के लिए देश के किसी भी कोने में अपना इलाज करवाना आसान हो गया है।

देश में तेजी से बड़ा है मेडिकल टूरिज्म

बता दें कि बीते वर्षों से भारत में मेडिकल टूरिज्म में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। भारतीय लोक प्रशासन संस्थान IIPA के आंकड़ों की बात करें तो साल 2019 में मेडिकल ट्यूरिज्म के लिए लगभग 6.97 लाख लोग भारत आए थे। जिसके साथ ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि MVT यानी वैश्विक चिकित्सा मूल्य पर्यटन बाजार भारत का योगदान साल 2023 तक 6% हो सकता है।

End Of Feed