होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Nepal Tour Package: नेपाल घूमने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए IRCTC ने लॉन्च किया शानदार टूर पैकेज

IRCTC Tour Package Bharat Nepal Aastha Yatra: वो लोग जो नेपाल यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए IRCTC एक बेहद स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। इस भारत-नेपाल आस्था टूर पैकेज के तहत लोग अयोध्या, काठमांडू, वाराणसी और प्रयागराज जैसे तीर्थ स्थान घूम सकते हैं।

IRCTC launches India-Nepal Aastha yatra tourIRCTC launches India-Nepal Aastha yatra tourIRCTC launches India-Nepal Aastha yatra tour

IRCTC ने भारत-नेपाल आस्था यात्रा टूर लॉन्च किया।

मुख्य बातें
  • IRCTC ने नेपाल स्पेशल टूर पैकेज शुरू किया।
  • भारत नेपाल आस्था टूर पैकेज के तहत होगी यात्रा।
  • यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से होनी है।

IRCTC Nepal Tour Package: भारत नेपाल आस्था यात्रा के तहत IRCTC ने एक और शानदार टूर पैकेज (IRCTC India Nepal Aastha Yatra Tour) लॉन्च कर दिया है। इस टूर पैकेज के तरह लोग अयोध्या, काठमांडू, वाराणसी और प्रयागराज भी घूम सकते हैं। अगर आप भी इस सभी जगहों पर घूमना चाहते हैं तो यह पैकेज आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए इस आर्टिकल में IRCTC नेपाल स्पेशल टूर के बारे में जानते हैं।

IRCTC Nepal Tour Package: यहां चेक करें पैकेज डिटेल्स

इस स्पेशल टूर के तहत सभी यात्री 3 एसी श्रेणी में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करेंगे, जो 28 अक्टूबर, 2022 को अपनी यात्रा शुरू करेगी। IRCTC के अनुसार यह टूर पैकेज 34,650 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है। सभी यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, टूंडला और कानपुर में इस ट्रेन में बोर्ड या डी-बोर्ड कर सकते हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज