IRCTC Ramayan Yatra 2022: रामायण से जुड़े धार्मिक स्थल घूमने के लिए IRCTC लाया स्पेशल टूर पैकेज, चेक करें डिटेल्स
IRCTC Ramayan Special Tour Package, IRCTC Tour Package: साल 2022 के खत्म होने से पहले अगर आपको धार्मिक स्थल घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC के रामायण स्पेशल टूर पैकेज के तहत रामायण से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
IRCTC ने लॉन्च किया रामायण स्पेशल टूर पैकेज
- IRCTC ने लॉन्च किया रामायन स्पेशल टूर पैकेज
- इस टूर पैकेज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी।
- इस टूर पैकेज के तहत रामायण से जुड़े धार्मिक स्थलों को घुमाया जाएगा।
IRCTC Ramayan Yatra 2022: आईआरसीटीसी समय-समय पर लोगों के लिए स्पेशल टूर (IRCTC Ramayan Special Tour Package) के ऑफर लॉन्च करता रहता है। अब IRCTC धार्मिक यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है। आप अगर रामायण से जुड़े धार्मिक स्थलों को घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह टूर पैकेज आपके काम का है। IRCTC के इस रामायण टूर पैकेज के तहत आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा करने का अवसर मिलेगा। यात्रा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं भी IRCTC आपको प्रदान करेगा। आइए इस आर्टिकल में IRCTC के इस रामायन स्पेशल टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।
IRCTC Tour Package: इन धार्मिक स्थलों पर घूमने का मिलेगा मौका
बता दें कि IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत सभी यात्रियों को अयोध्या, चित्रकूट, हम्पी, जनकपुर, नंदीग्राम, नासिक, प्रयागराज, रामेश्वरम, सीतामढ़ी, वाराणसी आदि अन्य धार्मिक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज के तहत अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
18 नवंबर से होगी पैकेज की शुरुआत
आपको बता दें कि IRCTC के रामायन स्पेशल टूर पैकेज की शुरुआत 18 नवंबर, 2022 से हो रही है। इसके तहत आपको दिल्ली से 3rd AC में यात्रा करने का मौका मिलेगा। वहीं कुल मिलाकर इस पैकेज के तहत आपको 17 रात और 18 दिनों तक रामायण से जुड़े धार्मिक स्थलों पर घुमाया जाएगा।
IRCTC Ramayan Special Tour: इतना होगा किराया
आपको बता दें कि इस स्पेशल टूर पैकेज के तहत अकेले यात्रा करने वाले लोगों के लिए टिकट की कीमत 68,980 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि अगर दो लोग एक साथ ट्रेवल करते हैं तो उनके लिए प्रति व्यक्ति टिकट 59,980 रुपये तय की गई है। इसके साथ ही जो व्यक्ति तीन लोगों के एक ग्रुप में यात्रा कर रहे हैं उनके लिए 53,985 रुपये की टिकट लेनी होगी।
इस टूर पैकेज को लेने के बात आपको यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी आपके खाने-पीने से लेकर होटल में रहने तक की पूरी व्यवस्था करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Tulsi Vivah Special Rangoli Design, Dev Uthani Ekadashi Rangoli, Tulsi Puja Havan छोटी रंगोली फोटो LIVE UPDATES: तुलसी विवाह पूजा के लिए आंगन में बनाएं ये रंगोली डिजाइन्स , देखें लेटेस्ट, Easy, नई, छोटी रंगोली Design Photo
Children's Day 2024 Wishes Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में दें अपनों को बाल दिवस की शुभकामनाएं, यहां देखें दो लाइन की शायरी
Tulsi Vivah Wishes In Sanskrit: मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी...संस्कृत में दें तुलसी विवाह की शुभकामनाएं, देखें माता तुलसी के संस्कृत श्लोक और मंत्र
Tulsi Vivah Mehndi Designs: तुलसी विवाह के शुभ दिन पर रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स, देखें ट्रेंडी Front Hand और Back Hand Mehndi के लेटेस्ट डिजाइन्स
Tulsi Vivah 2024 Rangoli Designs: तुलसी क्यारी से सजाएं घर, तुलसी विवाह पर बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, खिल उठेगा घर का आंगन तो मां लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited