IRCTC Shri Ram Janaki Yatra: अयोध्या से जनकपुर नेपाल के लिए रेलवे की Deluxe AC टूरिस्ट ट्रेन, प्रभु राम से जुड़े स्थलों के कराएगी दर्शन
Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train: आईआरसीटीसी श्री राम-जानकी यात्रा (Shri Ram-Janaki Yatra) के तहत डीलक्स एसी ट्रेन के द्वारा अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक यात्रा कराएगा। यह टूरिस्ट ट्रेन 17 फरवरी 2023 को दिल्ली से शुरू होगी।
IRCTC Shri Ram Janaki Yatra: आईआरसीटीसी समय समय पर यात्रा पैकेज के माध्यम से देश के विभिन्न स्थलों के लिए विशेष ट्रेन चलाता है। यह यात्रा विशेष ट्रेन कई दिन तक सफर कराती है और दर्शनीय स्थलों तक ले जाती है। यात्रियों को भी रेलवे के विशेष पैकेज का इंतजार रहता है। जानकारी के अनुसार, आईआरसीटीसी श्री राम-जानकी यात्रा (Shri Ram-Janaki Yatra) के तहत डीलक्स एसी ट्रेन के द्वारा अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक यात्रा कराएगा। इस यात्रा में भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
बता दें कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों को भारत और दुनिया के लोगों के सामने प्रदर्शित करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train) शुरू करेगी। यह टूरिस्ट ट्रेन 17 फरवरी 2023 को दिल्ली से शुरू होगी। टूरिस्ट ट्रेन में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, काशी और प्रयागराज को कवर किया जाएगा। जनकपुर और वाराणसी में एक होटल में 2 रात रूकने की व्यवस्था होगी।
ऐसा होगा यात्रा का रूट7 दिन की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रा का पहला पड़ाव भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या होगा। अयोध्या के बाद ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन जाएगी और पर्यटक आगे बसों द्वारा नेपाल के जनकपुर जाएंगे।
प्रति व्यक्ति किराया 39,775 रुपयेआईआरसीटीसी ने इस 7 दिनों की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति किराया 39,775 रुपये निर्धारित किया है। इस यात्रा में यात्रा, शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस शामिल है।
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा Deluxe AC टूरिस्ट ट्रेन में दो फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट्स, एक मॉर्डन किचन, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर भी उपलब्ध होंगे। यह वातानुकूलित ट्रेन है जिसमें एक 1st AC और दूसरा 2nd AC कोच होगा। प्रत्येक कोच सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड से लैस होगा। वहीं पूरी ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Dry Fruits of Afghanistan: ड्राई फ्रूट्स की खान है अफगानिस्तान, क्यों अफगानी मेवों का दीवाना है हिंदुस्तान, कैसे भारत की रगों में बस गए 'काबुलीवाले'
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited