होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Singapore Malaysia Package: IRCTC के इस एयर टूर पैकेज से घूमे सिंगापुर और मलेशिया, इतने खर्च करने होंगे रुपए

IRCTC Singapore Malaysia Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने से लेकर खाने समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी। अगर आप इस टूर पैकेज को अकेले लेना चाह रहे हैं तो आपको 1,27,000 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर 1,08,600 रुपए खर्च करने होंगे।

singaporesingaporesingapore

IRCTC के इस एयर टूर पैकेज से घूमे सिंगापुर और मलेशिया।

IRCTC Singapore Malaysia Package: अगर आप भारत से बाहर सिंगापुर (Singapore) और मलेशिया (Malaysia) घूमने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ये एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) निकाला है। इस एयर टूर पैकेज की शुरुआत 16 नवंबर से शुरू होगी। एयर टूर पैकेज यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से शुरू होगा। साथ ही ये टूर पैकेज 6 रातें और 7 दिन का है। टूर पैकेज में एयर टिकट, बस ट्रांसपोर्ट, होटल, मील, गाइड/एस्कोर्ट और इंश्योरेंस शामिल है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने से लेकर खाने समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी। अगर आप इस टूर पैकेज को अकेले लेना चाह रहे हैं तो आपको 1,27,000 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर 1,08,600 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल की उम्र के बच्चे को बेड लेने पर 98,990 रुपए और 2 साल से 11 साल की उम्र के बच्चे को बिना बेड लेने पर 89,260 रुपए खर्च करने होंगे।

End Of Feed