अब आसानी से हो पाएंगे श्री जगन्नाथ जी के दर्शन, IRCTC दे रहा है यात्रा के लिए ये स्पेशल टूर पैकेज

IRCTC Tour Package For Sri Jagannath: अगर लंबे समय से आप श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करने का सपना देख रहे हैं तो अब आपका यह सपना पूरा होने वाला है। आईआरसीटीसी अब एक नया टूर पैकेज लाया है जिसके जरिए आप आसानी से श्री जगन्नाथ यात्रा कर सकते हैं।

IRCTC Sri Jagannath Yatra Tour Package

IRCTC Sri Jagannath Yatra Tour Package

IRCTC Special Sri Jagannath Yatra Tour Package: भारत यात्रा बिना श्री जगन्नाथ जी के दर्शन किए अधूरी है। भारत एक अतुलनीय देश है जिसकी पावन धरती पर कई भव्य और दिव्य मंदिर स्थापित हैं। इन्हीं में से एक श्री जगन्नाथ मंदिर है जिसके दर्शन करने का सपना ना ही सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी भी देखते हैं। अगर आप लंबे समय से श्री जगन्नाथ यात्रा करने का सोच रहे थे तो अब आपका यह सपना भी पूरा हो जाएगा। जी हां, लंबे समय से आईआरसीटीसी लोगों के लिए स्पेशल टूर पैकेजेस लेकर आ रहा है, जिसके जरिए लोग सहूलियत से भारत के विभिन्न टूरिस्ट स्पाॅट्स घूम रहे हैं। आईआरसीटीसी एक बार फिर अपने कस्टमर्स के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। अगर आप श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करना चाहते हैं तो यह मौका मिस ना करें।

'श्री जगन्नाथ यात्रा' टूर पैकेज

आईआरसीटीसी अपने कस्टमर्स के लिए एक बहुत स्पेशल पैकेज लेकर आया है जिसका नाम 'श्री जगन्नाथ यात्रा' रखा गया है। यह 7 रात और 8 दिन का टूर पैकेज है जिसे आप सिर्फ 28,560 रुपए में खरीद सकते हैं। आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस टूर पैकेज के जरिए आपको भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के 3ऐसी में सफर करते हुए काशी, बैजनाथ धाम, जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गाया के दर्शन सिर्फ 8 दिनों में करने का मौका मिल रहा है।

कब से शुरू होगी यात्रा?

आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, यह यात्रा 8 नवंबर 2022 से शुरू होगी। यह यात्रा दिल्ली से शुरू होगी जिसके बोर्डिंग पाॅइंट्स गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ हैं। वहीं, डिबोर्डिंग पाॅइंट्स लखनऊ, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ और गाजियाबाद हैं। अन्य जानकारी आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

सभी गेस्ट्स के पास वोटर आईडी या आधार कार्ड और कोविड-19 फाइनल डोज सर्टिफिकेट होना चाहिए। यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किए जा सकते हैं ताकि इसे और आरामदायक बनाया जा सके। यात्रा प्रारंभ करने से पहले पैसेंजर्स अपना चेकअप जरूर करवा लें ताकि यात्रा के दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी ना हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited