IRCTC Thailand Tour 2022: थाईलैंड घूमने वालों के लिए IRCTC ने जारी किया स्पेशल टूर, जाने कितने की होगी टिकट और अन्य जानकारी

IRCTC Special Tour to Thailand in December 2022: इस साल के खत्म होने से पहले अगर आप भी विदेश यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो थाईलैंड आपके लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है। IRCTC भारत से थाईलैंड ट्रिप के लिए एक स्पेशल टूर लेकर आया है।

IRCTC ने लॉन्च किया थाईलैंड टूर पैकेज

मुख्य बातें
  • IRCTC ने थाईलैंड घूमने वाले लोगों के लिए लॉन्च किया स्पेशल टूर।
  • इस टूर के तरह रहने खाने आदि की पूरी जिम्मेदारी IRCTC की होगी।
  • यह टूर 5 दिसंबर 2022 से 12 सितंबर 2022 के लिए है।

IRCTC Thailand Tour 2022: इस समय कई लोग अपने दोस्त, फैमिली या सोलो ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं। यह साल कुछ ही महीने में खत्म होने वाला है इससे पहले आपको यकीनन कहीं घूमना चाहिए। अगर आप भारत से बाहर ट्रिप पर जाने का प्लान (Vacation Trips out of India) बना रहे हैं तो थाईलैंड एक बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकती है। IRCTC एक लाजवाब थाईलैंड टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत 5 रात और 6 दिनों तक थाईलैंड की ट्रिप (Thailand Trip From India) ऑफर की जा रही है। इन टूर के बारे में अधिक जानकारी नीचे इस आर्टिकल में दी गई है।

IRCTC की होगी पूरी जिम्मेदारी

बता दें कि इस थाईलैंड टूर पैकेज के तहत IRCTC ही आपके लिए वीजा, रहना, खाना आदि का इंतजार करेगा। इस टूर के तहत आपके रहने की व्यवस्था तीन स्टार होटल में की जाएगी। इस पैकेज में आपको थाईलैंड की सबसे पॉपुलर जगहें घूमने को मिलेंगी। जिसमें निम्नलिखित स्थान शामिल हैं-

  • अल्काजार शो
  • कोरल आइलैंड
  • नांग नूच ट्रापिकल गार्डन
  • बैंकॉक में जेम्स गैलरी
  • बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर
  • चाओ प्राया क्रूज
  • सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क और बाकी कुछ जगहें।
End Of Feed