IRCTC Tour Package:गर्मी की छुट्टी में लें जन्नत का अनुभव, लेह-लद्दाख की हसीन वादियों में पार्टनर संग बिताएं क्वालिटी टाइम, जानें पैकेज के बारे में

लेह-लद्दाख की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षिक करती है। यह भारत के खूबसूरत और फेमस पर्यटक स्थलों में से एक है। ऐसे में IRCTC ने एक Tour Package का ऐलान किया है जिसमें आप लेह लद्दाख का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

लेह-लद्दाख के लिए IRCTC Tour Package(Source:istock)

IRCTC Tour Package: लेह-लद्दाख भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां की खूबसूरती और बर्फीली वादियां पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षिक करती है। हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। गर्मी की छुट्टियां होने वाली है। ऐसे में अगर आप गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लेह लद्दाख आपके लिए परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। यहां आपको स्वर्ग का ऐहसास होगा। लेह लद्दाख के ट्रिप को पर्यटकों के लिए यादगार और शानदार बनाने के लिए आईआरसीटीसी एक बेहतरीन और विशेष पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज का नाम है लेह विथ टर्टुक एक्स हैदराबाद टूर पैकेज।

पैकेज के बारे में महत्वपूर्ण बातें4 मई 2023 से शुरू होने वाला ये टूर पैकेज 7 दिन और 6 रातों का होगा। इसकी शुरुआत हैदराबाद से होगी। इस पैकेज में हैदराबाद से लेह और वापसी के लिए फ्लाइट फेयर के साथ-साथ बस, होटल, भोजन, गाइड और बीमा की सुविधाएं भी शामिल हैं। यह टूर पैकेज तीन अलग अलग वर्गों में उपलब्ध है। तीन वर्ग कुछ इस प्रकार हैं: सिंगल, डबल और ट्रिपल। सिंगल वर्ग के लिए प्रति व्यक्ति किराया 54,500 रुपये होगा जबकि डबल वर्ग के लिए प्रति व्यक्ति का किराया 48,560 रुपये है वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति किराया 47,830 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा 5 से 11 साल की उम्र के बच्चे भी बेड के साथ 45,575 रुपये और बिना बेड के 41,750 रुपये के शुल्क पर टूर पैकेज में शामिल हो सकते हैं। इस टूर पैकेज में यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा। इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं या IRCTC टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अंचल कार्यालयों से बुक कर सकते हैं।

लेह लद्दाख में प्रमुख पर्यटन स्थलपैंगोंग झील

मैग्नेटिक हिल

लेह पैलेस

चादर ट्रैक

फुगताल मठ

गुरुद्वारा पथर साहिब

लेह मार्केट

शांति स्तूप

खारदुंग ला पास

हेमिस मठ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed