होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC के इस टूर पैकेज में घूमें हिमाचल और पंजाब, जानें- प्राइस समेत सभी जरूरी डिटेल्स

IRCTC TOUR PACKAGE FOR PUNJAB AND HIMACHAL PRADESH: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम EXPLORE AMRITSAR WITH GLORY OF DHARAMSHALA - SHIMLA & CHANDIGARH (NCH25) है। इस टूर पैकेज के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि आप कहां-कहां घूमेंगे। पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश के शिमला और धर्मशाला में आप इस टूर पैकेज में घूम सकेंगे।

irctc tour package for punjabirctc tour package for punjabirctc tour package for punjab

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में घूमें हिमाचल और पंजाब।

IRCTC TOUR PACKAGE FOR PUNJAB AND HIMACHAL PRADESH: अगर आप पंजाब (Punjab) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) पंजाब और हिमाचल प्रदेश को लेकर एक प्लान लेकर आया है, जिसमें आप दोनों राज्यों की दो-दो जगह घूम सकते हैं। आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम EXPLORE AMRITSAR WITH GLORY OF DHARAMSHALA - SHIMLA & CHANDIGARH (NCH25) है। इस टूर पैकेज के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि आप कहां-कहां घूमेंगे। पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश के शिमला और धर्मशाला में आप इस टूर पैकेज में घूम सकेंगे।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में घूमें हिमाचल और पंजाब

End Of Feed