IRCTC के इस टूर पैकेज में Valentines Week पर गर्लफ्रेंड या बीवी के साथ घूमें जोधपुर और जैसलमेर, जानें- कीमत समेत सभी जरूरी जानकारी

IRCTC TOUR PACKAGE FOR JODHPUR, JAISALMER IN VALENTINES WEEK: आईआरसीटी का ये टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। ये टूर पैकेज जोधपुर से शुरू होगा। साथ ही इस टूर पैकेज में आप जोधपुर के साथ जैसलमेर घूम सकेंगे। इस टूर पैकजे में टोटल सीट्स की संख्य 20 है।

IRCTC TOUR PACKAGE FOR JODHPUR, JAISALMER IN VALENTINES WEEK

IRCTC TOUR PACKAGE FOR JODHPUR, JAISALMER IN VALENTINES WEEK: प्यार के महीने फरवरी में हर कोई शख्स घूमने का प्लान करता ही है। अगर आप भी वैलेंटाइन वीक (VALENTINES WEEK) पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने वैलेंटाइन वीक पर एक टूर पैकेज (TOUR PACKAGE) निकाला है, जिसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड (GIRLFRIEND) या बीवी (WIFE) के साथ जोधपुर और जैसलमेर घूम सकेंगे। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम JODHPUR JAISALMER EX JODHPUR है। आईआरसीटी का ये टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। ये टूर पैकेज जोधपुर से शुरू होगा। साथ ही इस टूर पैकेज में आप जोधपुर के साथ जैसलमेर घूम सकेंगे। इस टूर पैकजे में टोटल सीट्स की संख्य 20 है। इस टूर पैकेज में आपको 3 ब्रेकफास्ट और 1 डिनर मिलेगा। साथ ही इस टूर पैकेज में आने वाले सभी होटल एसी वाले होंगे।

अब अगर इस टूर पैकेज के किराये की बात करें तो इसमें तीन कैटेगरी है, और हर कैटेगरी में भी अलग-अलग तीन कैटेगरी है। पहली कैटेगरी में Etios / Indigo / Dezire / Similar है, जिसमें ज्यादा से जयादा 4 लोग आ सकेंगे। इसमें Standard क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 28,310 रुपए, डबल शेयरिंग में 15,025 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 11, 545 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 4,025 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 2,790 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह Deluxe क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 33,505 रुपए, डबल शेयरिंग में 16,755 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 12,945 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 4,335 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 2,790 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह Luxury क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 35,210 रुपए, डबल शेयरिंग में 17,610 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 13,490 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 5,250 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 4,380 रुपए खर्च करने होंगे।

End Of Feed