IRCTC के इस टूर पैकेज में Valentines Week पर गर्लफ्रेंड या बीवी के साथ घूमें जोधपुर और जैसलमेर, जानें- कीमत समेत सभी जरूरी जानकारी
IRCTC TOUR PACKAGE FOR JODHPUR, JAISALMER IN VALENTINES WEEK: आईआरसीटी का ये टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। ये टूर पैकेज जोधपुर से शुरू होगा। साथ ही इस टूर पैकेज में आप जोधपुर के साथ जैसलमेर घूम सकेंगे। इस टूर पैकजे में टोटल सीट्स की संख्य 20 है।
IRCTC TOUR PACKAGE FOR JODHPUR, JAISALMER IN VALENTINES WEEK
अब अगर इस टूर पैकेज के किराये की बात करें तो इसमें तीन कैटेगरी है, और हर कैटेगरी में भी अलग-अलग तीन कैटेगरी है। पहली कैटेगरी में Etios / Indigo / Dezire / Similar है, जिसमें ज्यादा से जयादा 4 लोग आ सकेंगे। इसमें Standard क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 28,310 रुपए, डबल शेयरिंग में 15,025 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 11, 545 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 4,025 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 2,790 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह Deluxe क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 33,505 रुपए, डबल शेयरिंग में 16,755 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 12,945 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 4,335 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 2,790 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह Luxury क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 35,210 रुपए, डबल शेयरिंग में 17,610 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 13,490 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 5,250 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 4,380 रुपए खर्च करने होंगे।
दूसरी कैटेगरी में Innova / Tavera / Xylo / Similar है, जिसमें कम से कम 5 लोग और ज्यादा से ज्यादा 6 लोग आ सकेंगे। इसमें Standard क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 13,385 रुपए, डबल शेयरिंग में 10,480 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 10,460 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 9,865 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 8,630 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह Deluxe क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 18,580 रुपए, डबल शेयरिंग में 12,215 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 11,865 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 10,175 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 8,630 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह Luxury क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 20,285 रुपए, डबल शेयरिंग में 13,065 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 12,405 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 11,090 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 10,225 रुपए खर्च करने होंगे।
तीसरी कैटेगरी में Tempo Traveller है, जिसमें कम से कम 8 लोग और ज्यादा से ज्यादा 10 लोग आ सकेंगे। इसमें Standard क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 12,550 रुपए, डबल शेयरिंग में 9,645 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 9,625 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 9,030 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 7,790 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह Deluxe क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 17,745 रुपए, डबल शेयरिंग में 11,375 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 11,025 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 9,335 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 7,790 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह Luxury क्लास के तहत सिंगल बुक करने पर 19,450 रुपए, डबल शेयरिंग में 12,230 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 11,570 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 10,250 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 9,385 रुपए खर्च करने होंगे।
अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आपको इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited