IRCTC के इस एयर टूर पैकेज में देखें भगवान की धरती, बस आपको इतने रुपए करने होंगे खर्च
IRCTC Tour Package For Kerala, Kochi, Munnar, Thekkady, Alleppy, Trivandrum EX.Ranchi: अगर किराये की बात करें तो सिंगल बुक करने पर आपको ये टूर पैकेज 56,450 रुपए का पड़ेगा। वहीं डबल शेयरिंग में ये एयर टूर पैकेज आपको 43,150, ट्रिपल शेयरिंग में 40,400 रुपए का पड़ेगा।
irctc tour package for kerala
IRCTC Tour Package For Kerala, Kochi, Munnar, Thekkady, Alleppy, Trivandrum EX.Ranchi: साल 2023 (Year 2023) आने में महज अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में जहां कुछ साल साल खत्म होने से पहले कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ लोग नए साल के पहले महीने में ही घूमने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी नए साल के पहले महीने जनवरी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) केरल (Kerala) के लिए एक एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) लेकर आया है, जहां आप भगवान की धरती (Gods Own Country) के कुछ शहर घूम सकते हैं।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम KERALA GODS OWN COUNTRY AIR PACKAGE EX. RANCHI है। ये एयर टूर पैकेज झारखंड की राजधानी से शुरू होगा। साथ ही ये टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी, एलेप्पी और त्रिवेंद्रम घूम सकेंगे। ये टूर पैकेज अगली महीने की 16 जनवरी से शुरू होगा।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में देखें भगवान की धरती
इस टूर पैकेज में मील की बात करें तो आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। साथ ही ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का होगा। अगर किराये की बात करें तो सिंगल बुक करने पर आपको ये टूर पैकेज 56,450 रुपए का पड़ेगा। वहीं डबल शेयरिंग में ये एयर टूर पैकेज आपको 43,150, ट्रिपल शेयरिंग में 40,400 रुपए का पड़ेगा। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 34,950 रुपए और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 31,950 रुपए खर्च करने होंगे। इस टूर पैकेज में लोगों की कुल संख्या 21 होगी।
अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आपको इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited