नॉर्थ बंगाल और सिक्किम के लिए IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, जानें किराया समेत सभी जरूरी बातें
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम हिमालयन गोल्डन ट्रायंगल टूर है। टूर पैकेज में जो डेस्टिनेशन कवर किए जाएंगे, वह हैं दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और गंगटोक। ये टूर पैकेज 5 रात और दिन का है। इस टूर पैकेज में सुबह का नाश्ता और रात का खाना शामिल है।
नॉर्थ बंगाल और सिक्किम के लिए IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज।
नॉर्थ बंगाल और सिक्किम के लिए IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम हिमालयन गोल्डन ट्रायंगल टूर है। टूर पैकेज में जो डेस्टिनेशन कवर किए जाएंगे, वह हैं दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और गंगटोक। ये टूर पैकेज 5 रात और दिन का है। इस टूर पैकेज में सुबह का नाश्ता और रात का खाना शामिल है।
इस टूर पैकेज में किराया अलग-अलग है। स्टैंडर्ड में दो लोगों के साथ किराया 33,625 रुपए,तीन लोगों के साथ 25,350 रुपए, 4 लोगों के साथ 26,475 रुपए और 6 लोगों के साथ 22, 360 रुपए है। इसके साथ ही 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर किराया 8,810 रुपए है। इसी तरह अगर हम डिलेक्स किराये की बात करें तो दो लोगों के साथ किराया 36,230 रुपए, तीन लोगों के साथ 27,500 रुपए, 4 लोगों के साथ 29,100 रुपए और 6 लोगों के साथ 25,000 रुपए है। इसके साथ ही 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर किराया 9,950 रुपए है।
24.12.2022 से 02.02.2023 के बीच सभी बुकिंग पर सप्लीमेंट चार्चेस लागू हैं। पैकेज की पूरी डिटेल के लिए आपको आईआरसीटीसी के अधिकारियों से संपर्क करना होगा। उनका फोन नंबर 8595904073 है। अगर आप इस टूर को बुक करने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited