IRCTC के इस टूर पैकेज से घूमें शिमला, मनाली और चंडीगढ़, जानें किराया समेत सभी जरूरी जानकारी

IRCTC Shimla Manali Chandigarh Tour Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम 'Glory of Himalaya' है। इस टूर पैकेज में आप शिमला, मनाली और चंडीगढ़ घूम सकेंगे। इस टूर पैकेज में आप ट्रेन से यात्रा करेंगे। इस टूर पैकेज में आपको सुबह का नाश्ता और रात का खाना मिलेगा। साथ ही ये टूर पैकेज 8 रात और 9 दिन का है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से घूमे शिमला, मनाली और चंडीगढ़।

IRCTC Shimla Manali Chandigarh Tour Package: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) घूमने के लिए एक बेहद शानदार राज्य है। इसकी राजधानी शिमला (Shimla) और पर्यटक स्थल मनाली (Manali) पर्यटकों (Tourists) की भीड़ से गुलजार रहता है। अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आईआरसीटीसी ये टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आम शिमला और मनाली के साथ-साथ चंडीगढ़ में घूम सकते हैं। इसके अलावा आप यहां आकर हिमालय भी देख सकेंगे।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम 'Glory of Himalaya' है। इस टूर पैकेज में आप शिमला, मनाली और चंडीगढ़ घूम सकेंगे। इस टूर पैकेज में आप ट्रेन से यात्रा करेंगे। इस टूर पैकेज में आपको सुबह का नाश्ता और रात का खाना मिलेगा। साथ ही ये टूर पैकेज 8 रात और 9 दिन का है। ये टूर पैकेज हर शुक्रवार को शुरू होता है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से घूमें शिमला, मनाली और चंडीगढ़

ये टूर पैकेज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से शुरू होगा। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से टूर पैकेज की ट्रेन रवाना होगी। अगर हम किराए की बात करें तो इसमें ग्रुप और लोगों के हिसाब से अलग-अलग किराया है। जैसे अगर आपका 2-3 एडल्ट का ग्रुप है तो डबल शेयरिंग पर 35,600 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग पर 28,000 रुपए, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए एक्सट्रा बेड लेने पर 22,100 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 20,500 रुपए देने होंगे।

End Of Feed