होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Tour Package for Tripura: आईआरसीटीसी ने त्रिपुरा के लिए निकाला शानदार टूर पैकेज, जानें कितना है किराया

IRCTC Tour Package for Tripura: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में जो जगहें कवर की जाएंगी, उनमें- अगरतला, उनोकोटी, डोंबूर और सेपाहीजाला है। ट्रेवलिंग मोड ग्रुप के लोगों की संख्या के अनुसार तय होगा, दरअसल कम लोग होने पर छोटी गाड़ी और ज्यादा लोगों की संख्या पर बड़ी गाड़ी होगी।

irctc tour package for tripurairctc tour package for tripurairctc tour package for tripura

आईआरसीटीसी ने त्रिपुरा के लिए निकाला शानदार टूर पैकेज।

IRCTC Tour Package for Tripura: पूर्वोत्तर (Northeast) के सभी राज्य अपने आप में बेहद खास है। अपनी सुखद जलवायु और सुंदर परिदृश्य के साथ त्रिपुरा (Tripura) एक पसंदीदा पर्यटन स्थल (Favorite Tourist Destination) है। राज्य ऐतिहासिक हिंदू (Hindu) और बौद्ध स्थलों, मंदिरों, नदियों और रॉक नक्काशी जैसे पर्यटकों के आकर्षण प्रदान करता है। अगर आप पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) 5 रात और 6 दिन का एक सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज का नाम ब्लिसफुल त्रिपुरा (5N/6D) एक्स अगरतला है।

आईआरसीटीसी ने त्रिपुरा के लिए निकाला टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में जो जगहें कवर की जाएंगी, उनमें- अगरतला, उनोकोटी, डोंबूर और सेपाहीजाला है। ट्रेवलिंग मोड ग्रुप के लोगों की संख्या के अनुसार तय होगा, दरअसल कम लोग होने पर छोटी गाड़ी और ज्यादा लोगों की संख्या पर बड़ी गाड़ी होगी।

End Of Feed