IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया ‘ब्यूटीफुल बिहार टूर पैकेज’ इतनी कीमत पर घूमें बिहार की ये सुंदर जगहें

IRCTC Beautiful Bihar Tour Package: बिहार में टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए IRCTC ने ‘ब्यूटीफुल बिहार पैकेज’ (Beautiful Bihar Tour Package) लॉन्च कर दिया है। इसके तहत हर शुक्रवार को ट्रेन चलाई जाएगी।

IRCTC Beautiful Bihar Package 2022

IRCTC कई प्रकार के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है।

मुख्य बातें
  • IRCTC ने लॉन्च किया ब्यूटीफुल बिहार टूर पैकेज
  • इस टूर पैकेज कि तहत बिहार की सुंदर जगहों पर घुमाया जाएगा।
  • बिहार में मौजूद धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर यात्री घूम सकेंगे।
IRCTC Beautiful Bihar Tour Package: बिहार राज्य में घूमने की कई सुंदर जगहें मौजूद हैं। बावजूद इसके बिहार में टूरिज्म इंडस्ट्री काफी पीछे है। बिहार में टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए IRCTC ने ‘ब्यूटीफुल बिहार पैकेज’ (Beautiful Bihar Tour Package) लॉन्च कर दिया है। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को सस्ती टिकट पर बिहार की कुछ बेहतरीन जगहों पर घुमाया जाएगा। आइए इस आर्टिकल में ब्यूटीफुल बिहार टूर पैकेज के बारे में जानने का प्रयास करते हैं।
इतने दिनों के लिए ये टूर पैकेज
ये टूर पैकेज कुल 4 दिनों और 5 रातों के लिए होगा जो शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन से शुरू होगा और सोमवार को हावड़ा स्टेशन पर आकर खत्म भी हो जाएगा। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 3 AC में घूमने का मौका मिलेगा। बता दें कि ब्यूटीफुल बिहार टूर पैकेज के तहत प्रत्येक शुक्रवार को कुल 6 लोगों को यात्रा मे शामिल किया जाएगा। इस टूर पैकेज के तरह हर शुक्रवार को ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा स्टेशन से रात 7ः50 पर चलना शुरू करेगी। जिसके बाद पूरे यात्रा के बाद हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12352 रात को 9.50 को हावड़ा स्टेशन वापस पहुंच जाएगी।
धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों पर घुमाया जाएगा
इस टूर पैकेज के तहत सभी यात्रियों को बिहार में गौतम बुध से जुड़े कई धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। जिसमें बोधगया, बुध ट्री, और बोधिक मंदिर में शामिल हैं। इसके साथ रामायण से जुड़े कुछ धार्मिक स्थालों जैसे माता सीता का जन्म स्थान सीतामढ़ी व सीता कुंड में भी यात्रियों को ले जाया जाएगा। इसके साथ ही बिहार के इतिहास से जुड़े कई किलो व अन्य स्थानों पर भी यात्रा करवाई जाएगी।
पैकेज की टिकट कितने की है
इस ब्यूटीफुल बिहार टूर पैकेज के तहत अगर आप ग्रुप टिकट बुक करते है तो आपको 16050 रुपये तक का टिकट मिल सकता है। हालांकि टिकट के बारे में अधिक जानकारी और टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited