होली के मौके पर IRCTC लाया ये खास टूर पैकेज, GirlFriend संग घूमें चंडीगढ़, शिमला और मनाली

IRCTC TRAIN TOUR PACKAGE FOR CHANDIGARH, SHIMLA, MANALI IN HOLI WITH GIRLFRIEND: ये टूर पैकेज ट्रेन और कार से कवर होगा। ये टूर पैकेज अगले महीने की 5 तारीख यानी पांच मार्च से शुरू होगा। आप इस ट्रेन में जयपुर या फिर अजमेर से बैठ सकते हैं और आपका टिकट थर्ड एसी का होगा। मील में आपको बस 5 ब्रेकफास्ट मिलेगा।

IRCTC TRAIN TOUR PACKAGE FOR CHANDIGARH, SHIMLA, MANALI

IRCTC TRAIN TOUR PACKAGE FOR CHANDIGARH, SHIMLA, MANALI IN HOLI WITH GIRLFRIEND: रंगों का त्योहार होली (Holi) इस बार 8 मार्च यानी बुधवार के दिन मनाया जाएगा। होली के मौके पर कई लोग घूमने का प्लान भी करते हैं। अगर आप भी होली के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend), वाइफ (Wife) या फिर फैमली (Family) के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी ने एक ट्रेन टूर पैकेज निकाला है, जिसमें आप होली के मौके पर चंडीगढ़, शिमला और मनाली घूम सकेंगे।आईआरसीटीसी का ये ट्रेन टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम CHANDIGARH - SHIMLA - MANALI TOUR PACKAGE EX AJMER / JAIPUR (NJR042) है।

ये टूर पैकेज ट्रेन और कार से कवर होगा। ये टूर पैकेज अगले महीने की 5 तारीख यानी पांच मार्च से शुरू होगा। आप इस ट्रेन में जयपुर या फिर अजमेर से बैठ सकते हैं और आपका टिकट थर्ड एसी का होगा। मील में आपको बस 5 ब्रेकफास्ट मिलेगा। चंडीगढ़ में आप 1 दिन होटल केसी क्रॉस रोड पंचकुला या इसी तरह के होटल में रुकेंगे। वहीं शिमला में समिट ले रोयाले होटल या इसी तरह के होटल में रुकेंगे। इसके अलावा मनाली में 3 दिन ग्रेस स्पा एंड रिजॉर्ट होटल या इसी तरह के होटल में रुकेंगे।

ट्रेन टूर पैकेज की खास बातें:-

  • 7 रात और 8 दिन का है ये ट्रेन टूर पैकेज।
  • जयपुर या अजमेर से ले सकते हैं ट्रेन।
  • मील में मिलेगा सिर्फ 5 ब्रेकफास्ट।
  • ट्रेन का मिलेगा थर्ड एसी का टिकट।
  • पैकेज के तहत घूम सकेंगे चंडीगढ़, शिमला और मनाली।
End Of Feed