Valentines Week खत्म होने के बाद IRCTC के इस स्पेशल टूर पैकेज में Girlfriend को घुमाएं, खर्च होंगे बस इतने रुपए
IRCTC TRAIN TOUR PACKAGE FOR DELHI, JAIPUR, AGRA FROM HYDERABAD AFTER VALENTINES WEEK: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप दिल्ली, आगरा और जयपुर घूम सकेंगे। ये ट्रेन टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। साथ ही इस टूर पैकेज में ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का होगा और दो क्लास होगी, जिसमें एक स्लीपर और एक थर्ड एसी होगा। ये ट्रेन टूर पैकेज इसी महीने की 17 फरवरी को हैदराबाद से शुरू होगा। मील प्लान की बात करें तो इसमें आपको 5 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर मिलेगा।
IRCTC TRAIN TOUR PACKAGE FOR DELHI, JAIPUR, AGRA
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप दिल्ली, आगरा और जयपुर घूम सकेंगे। ये ट्रेन टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। साथ ही इस टूर पैकेज में ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का होगा और दो क्लास होगी, जिसमें एक स्लीपर और एक थर्ड एसी होगा। ये ट्रेन टूर पैकेज इसी महीने की 17 फरवरी को हैदराबाद से शुरू होगा। मील प्लान की बात करें तो इसमें आपको 5 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर मिलेगा।
संबंधित खबरें
IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज में घूमें देवभूमि Uttarakhand, जानें- प्राइस समेत सभी जरूरी डिटेल्स
इस टूर पैकेज में आप 2 रात दिल्ली, 2 रात जयपुर और 1 रात आगरा रुकेंगे। इस ट्रेन टूर पैकेज में आपको इंश्योरेंस भी मिलेगा। इस टूर पैकेज की बात करें तो इसमें दो पैकेज टैरिफ है और उनमें भी एक कंफर्ट और एक स्टैंडर्ड है। अगर आप एक से तीन पैंसजर्स हैं, तो कंफर्ट (थर्ड एसी) में सिंगल बुक करने पर 45,870 रुपए लगेंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 27,490 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 21,980 रुपए लगेंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 18,300 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 15,820 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं स्टैंडर्ड (स्लीपर) में सिंगल बुक करने पर 42,680 रुपए लगेंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 24,300 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 18,790 रुपए लगेंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 15,110 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 12,640 रुपए खर्च करने होंगे।
IRCTC के इस टूर पैकेज में घूमें Andaman समेत ये जगहें, जानें-टिकट प्राइस समेत सभी जरूरी जानकारी
वहीं अगर आप 4 से 6 पैंसजर्स हैं, तो कंफर्ट (थर्ड एसी) में डबल शेयरिंग में 24,210 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 20,890 रुपए लगेंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 18,300 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 15,820 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं स्टैंडर्ड (स्लीपर) में डबल शेयरिंग में 21,030 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 17,700 रुपए लगेंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 15,110 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 12,640 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस ट्रेन टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
Jaan Nisar Akhtar Shayari: उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर.., पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर
Sakat Chauth 2025 Mehndi Design: सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी, देखें गणेश जी की मेहंदी, Full Front, Back Hand Mehndi Designs Photos
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited