IRCTC के इस खास पैकेज में GIRLFRIEND के साथ घूमें शिमला, जानें- कीमत समेत सभी जरूरी जानकारी

IRCTC TRAIN TOUR PACKAGE FOR SHIMLA, CHANDIGARH WITH GIRLFRIEND AFTER VALENTINES DAY: आईआरसीटीसी का ये ट्रेन टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस ट्रेन टूर पैकेज में आप चंडीगढ़ के साथ शिमला और कुफरी घूम सकेंगे। 2 रात आप शिमला और 1 रात चंडीगढ़ में बिताएंगे। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का होगा, जिसमें दो क्लास है।

IRCTC TRAIN TOUR PACKAGE FOR SHIMLA

IRCTC TRAIN TOUR PACKAGE FOR SHIMLA, CHANDIGARH WITH GIRLFRIEND AFTER VALENTINES DAY: फरवरी को प्यार (LOVE) का महीना भी कहा जाता है। फरवरी खत्म होने में अब महज 10 दिन बचे हैं। अगर आप इस महीने अपनी गर्लफ्रेंड (GIRLFRIEND) या फिर वाइफ (WIFE) के साथ कहीं घूमने नहीं गए हैं, तो ये खबर आपके बेहद काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) एक ट्रेन टूर पैकेज (TRAIN TOUR PACKAGE) लेकर आया है, जिसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ के साथ चंडीगढ़, शिमला और कुफरी घूम सकेंगे। आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम LUCKNOW-CHANDIGARH-SHIMLA-KUFRI-LUCKNOW है।

आईआरसीटीसी का ये ट्रेन टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस ट्रेन टूर पैकेज में आप चंडीगढ़ के साथ शिमला और कुफरी घूम सकेंगे। 2 रात आप शिमला और 1 रात चंडीगढ़ में बिताएंगे। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का होगा, जिसमें दो क्लास है। एक सेकंड एसी और एक थर्ड एसी। ये ट्रेन टूर पैकेज इसी महीने की 24 तारीख से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। वहीं मील की बात करें तो इस पैकेज में 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर मिलेगा।

End Of Feed