दूसरी नजर में: क्या राध‍िका और अनंत अंबानी की वेडिंग से बदलेगा भारतीय शादियों का ट्रेंड, समाज और इंडस्‍ट्री की इस पर क्‍या है सोच

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी तीसरी संतान की शादी 12 जुलाई को की। बात भव्यता की हो या फिर अपनी संस्कृति की, इस शादी में कई ऐसी बातें दिखी हैं जो आने वाले समय में नजीर बनेंगी।

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: : एक बार सुपरस्टार शाहरुख खान से एक पत्रकार ने पूछा कि आप, सलमान और आमिर कब एक साथ फिल्म में नजर आएंगे। शाहरुख ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया था कि लोगों के कच्छे बनियान बिक जाएंगे हम तीनों को एक साथ साइन करने में। इस जवाब के साथ शाहरुख ने एहसास कराया था कि तीनों को एक साथ एक मंच पर लाना कितना महंगा और मुश्किल काम है। इसी कारण जब ये तीनों सुपरस्टार मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में परफॉर्म करते नजर आए वह तब की सबसे बड़ी खबर बन गई। सिर्फ तीनों खान ही नहीं बल्कि रेहाना और जस्टिन बीबर जैसे विदेशी पॉपस्टार्स ने भी अनंत अंबानी के वेडिंग फेस्टिवल में चार चांद लगाए हैं। भारत ही नहीं विदेशी मीडिया में भी अंबानी परिवार की इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

Source: Instagram

अंबानी फैमिली भारत का सबसे दौलतमंद परिवार है। यह फैमिली धरती के दूसरे सबसे महंगे घर में रहती है। अंबानी पैसा पानी की तरह बहाते हैं। बात शादी ब्याह की हो तो अंबानियों की शान-ओ-शौकत देखते ही बनती है। मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी तीसरी संतान की शादी 12 जुलाई को की। बात भव्यता की हो या फिर अपनी संस्कृति की, इस शादी में कई ऐसी बातें दिखी हैं जो आने वाले समय में नजीर बनेंगी।

चर्चित कॉलमनिस्ट लहर काला का कहना है कि, 'भारत में या यूं कहें कि पूरी दुनिया में बहुत कम लोग हैं जिनके पास अंबानियों जैसी सामाजिक पूंजी है। भारत में ऐसे बहुत कम धनकुबेर हैं जो किंग साइज लाइफ जीते हैं। सरल शब्दों में कहें तो हमारे पास ऐसे उदाहरण कम है जो पानी की तरह पैसा बहाते हैं। अंबानी परिवार एक नया पैमाना स्थापित कर रहे हैं। वह लार्जर दैन लाइफ जश्न मनाने में विश्वास रखते हैं। वेस्टर्न कंट्रीज के धनकुबेर पहले से ऐसा करते आ रहे हैं, लेकिन मुकेश अंबानी भारत में इस तरह से करने वाले पहले उद्योगपति हैं।'

End Of Feed