Isha Ambani: बारात में ही ईशा अंबानी ने दे डाली भाभियों को टक्कर.. गले में सजाया इतने करोड़ का हार, लुक देख फटी रह जाएंगी आंखें
Isha Ambani Lehenga Design (ईशा अंबानी डायमंड नेकलेस): छोटे भाई अनंत की बारात में ईशा अंबानी ने गजब डिजाइन का लहंगा पहन वाकई महफिल लूट ली है। यहां देखें ईशा अंबानी का लहंगा, अनंत अंबानी की शादी बारात Photos, ईशा अंबानी डायमंड नेकलेस।
Isha ambani Barat Lehenga Blouse design
Isha Ambani Lehenga Design (ईशा अंबानी डायमंड नेकलेस): अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न जोरो पर है, जल्द ही अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पीच नारंगी कुर्ते में मां-भाभी तो बहना संग दुल्हनिया राधिका को ब्याहने चले अनंत अंबानी वाकई गजब लग रहे हैं। छोटे भाई की बारात में ईशा का लहंगा लुक भी कुछ कम नहीं रहा। बारात के लिए ईशा ने बहुत ही ज्यादा रॉयल प्रिंसेस लुक वाला लहंगा पहना था। पीच और पेस्टल शेड के लहंगे में ईशा का लुक मां नीता से भी मैच कर रहा था। यहां देखें ईशा अंबानी का लेटेस्ट लहंगा डिजाइन, ईशा अंबानी का डायमंड नेकलेस, अनंत अंबानी की बारात Photos
ईशा ने मचाया तहलका
भाई की शादी में ईशा अंबानी ने बहुत ही खास लहंगा पहन सबके होश उड़ा दिए हैं। मां और भाभी को कांटे की टक्कर देती ईशा का लहंगा लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बारात के लिए ईशा ने खास अबू जानी संदीप खोसला का पीच शेड का जरी गोटा वर्क का सिल्क लहंगा पहना था। स्टाइलिश पैटर्न के दुपट्टे के साथ ईशा का लहंगा और कमाल लग रहा है।
ब्लाउज का डिजाइन भी लाजवाब
ईशा ने प्रिंसेस लुक घेरदार लहंगे के साथ लेटेस्ट स्टाइल का स्कैव्यर नेक वाला ब्लाउज पहना है। सिल्वर थ्रेड की फूल-पत्ती वाली डिजाइन के ब्लाउज में ईशा का रूप एकदम निखर कर आ रहा है। लहंगे को ईशा ने वन साइड फॉलिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था।
हार ने लूटी महफिल
ईशा के लहंगे और ब्लाउज से ज्यादा चर्चा उनके अनकट डायमंड चोकर सेट की हो रही है। ईशा ने खास डिजाइन का बहुत ही रॉयल हार पहना था। जिसकी कीमत करोड़ो में होने की उम्मीद है। ईशा का हार बेशक ही दूर से नजर आ रहा है, पिंक और वाइट डायमंड से लदे हार के साथ ईयररिंग्स और मांग टीका के डिजाइन भी खूब जम रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited