Isha Ambani: ईशा अंबानी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, संस्कृत और अरबी भाषा से रखा है बेटे और बेटी का नाम

Isha Ambani: अंबानी-पीरामल परिवार ने ये भी खुलासा किया कि दोनों बच्चे और ईशा ठीक हैं। ईशा एक बेटी और बेटे के माता-पिता बन गए हैं। परिवार ने बयान में बच्चों के नाम भी बताए। उन्होंने ईशा की बेटी का नाम आदिया रखा है और बेटे का नाम कृष्णा रखा है।

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल।

Isha Ambani: अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और उनके पति आनंद पीरामल ( Anand Piramal) 19 नवंबर, 2022 (शनिवार) को जुड़वां बच्चों के माता-पिता (Mother-Father) बन गए हैं। अंबानी और पीरामल परिवारों ने एक मीडिया बयान (Media Statement) में अपने प्रशंसकों के साथ ये अपडेट शेयर किया है। बयान में अंबानी-पीरामल परिवार ने ये भी खुलासा किया कि दोनों बच्चे और ईशा ठीक हैं। ईशा एक बेटी (Daughter) और बेटे (Son) के माता-पिता बन गए हैं। परिवार ने बयान में बच्चों के नाम भी बताए। उन्होंने ईशा की बेटी का नाम आदिया रखा है और बेटे का नाम कृष्णा रखा है।

बयान में आगे कहा गया है कि हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बच्चों ईशा और आनंद को 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद मिला है। हम आदिया, कृष्णा, ईशा और आनंद के लिए उनके जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। नीता और मुकेश अंबानी, स्वाति और अजय पीरामल, पीरामल और अंबानी परिवार। ईशा और आनंद पहली बार माता-पिता बने हैं, यहां जानिए उनके बच्चों के नाम का क्या मतलब है।

आदिया के नाम का अर्थ

आदिया एक अरबी/मुस्लिम लड़की का नाम है जिसका अर्थ है "शुरुआत, पहली शक्ति"। इसके अलावा अंक ज्योतिष के अनुसार आदिया का अर्थ है विकासोन्मुखी, मजबूत, दूरदर्शी, साहसी, खर्चीला, स्वतंत्रता प्रेमी, बेचैन और आध्यात्मिक।

End Of Feed