Jaan Nisar Akhtar Shayari: उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर.., पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर

Jaan Nisar Akhtar Shayari in Hindi ( जां निसार अख्तर शायरी ): जां निसार अख्तर की सबसे बड़ी खूबी उनके शेरों की सादा जबान और खूबसूरत अहसास है। जां निसार अख्तर के बारे में मशहूर शायर निदा फ़ाजली का मानना था कि वह आख़िरी दम तक जवान रहे। बुढ़ापे में जवानी का यह जोश उर्दू इतिहास में एक चमत्कार है..

Jaan Nisar Akhtar Shayari, Poetry, Ghazal, Songs

Jaan Nisar Akhtar Shayari (जां निसार अख्तर की शायरी): जां निसार अख्तर का एक जिस्म में कई हुनर के मालिक थे। वह उर्दू के जबरदस्त शायर, गीतकार और कवि थे। जां निसार अख्तर ने शायरी के अलावा संपादन का काम भी खूब शानदार तरीके से किया। वह प्रोफेसर भी थे। बात शायर जां निसार अख्तर की करें तो उनकी सबसे बड़ी खूबी उनके शेरों की सादा जबान और खूबसूरत अहसास है। जां निसार अख्तर के बारे में मशहूर शायर निदा फ़ाजली का मानना था कि वह आख़िरी दम तक जवान रहे। बुढ़ापे में जवानी का यह जोश उर्दू इतिहास में एक चमत्कार है जो उनकी याद को शेरो-अदब की महफ़िल में हमेशा जवान रखेगा। आइए पढ़ते हैं उर्दू के ऐसे ही अजीम शायर जां निसार अख्तर के चंद चुनिंदा शेर:

1. चलो कि अपनी मोहब्बत सभी को बांट आएं

हर एक प्यार का भूखा दिखाई पड़ता है

End Of Feed