Jallianwala Bagh Massacre Day: 'रो उठीं बाग की दीवारें हर दिशा खौफ से डोली थी..', जलियांवाला बाग के शहीदों को यूं दें श्रद्धांजलि
Jallianwala Bagh Massacre Day 2024 Quotes, Shayari: इस साल जलियांवाला बाग हत्याकांड के 105 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आइए हम मिलकर उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं जो जनरल डायर जैसे सनकी और अंग्रेजी हुकूमत का शिकार बने थे।
Jallianwala Bagh
Jallianwala Bagh Massacre Day Quotes: 13 अप्रैल, 1919 की तारीख भारत के गौरवशाली इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है। इस दिन ब्रिटिश राज के जनरल रेजिनाल्ड डायर अमृतसर के जलियांवाला बाग में इकट्ठा लोगों को चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। इस नरसंहार में लगभग 1,000 लोग मारे गए और 1,200 से अधिक घायल हुए थे। मरने वालों में छोटे बच्चों से लेकर 90 साल के बुजुर्ग तक शामिल थे। जलियांवाला बाग में प्रदर्शनकारी रोलेट एक्ट के विरोध में इकट्ठा हुए थे। इस नरसंहार में बिना किसी चेतावनी के, डायर ने अपने सैनिकों को निहत्थी भीड़ पर गोली चलाने का आदेश दिया। लगभग दस मिनट तक गोलीबारी जारी रही, जब तक कि सैनिकों के गोला-बारूद खत्म नहीं हो गए।
जलियांवाला बाग के उन शहीदों की याद में 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग शहादत दिवस मनाया जाता है। इस साल जलियांवाला बाग हत्याकांड के 105 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर आइए हम मिलकर उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं जो जनरल डायर जैसे सनकी और अंग्रेजी हुकूमत का शिकार बने थे। आप भी अग उन शहीदों को नमन करते हुए अपने करीबी, दोस्तों और सहकर्मियों संग इन कोट्स और संदेशों को शेयर कर सकते हैं।
Jallianwala Bagh Massacre Day 2024 Quotes, Messages, Shayari, Poem in Hindi
- कभी वतन के लिए सोच के देख लेना
कभी माँ के चरण चूम के देख लेना
कितना मजा आता है मरने में यारो
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना
शहीदों को नमन
- रो उठीं बाग की दीवारें हर दिशा ख़ौफ़ से डोली थी।
ज़ालिम डायर ने जब खेली ख़ूँख़ार खून की होली थी।
गुमनाम शहीदों की गणना ख़ुद मौत न कर पाई होगी।
निष्ठुरता भी चीखी होगी, निर्ममता चिल्लाई होगी॥
Jallianwala Bagh Massacre Day 2024 Messages
- चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें...
शहीदों को नमन
- किसी – किसी किस्से में आता है
शहादत, नसीब वालों के हिस्से में आता है
शहीदों को नमन
- कभी वह दिन भी आयेगा जब अपना राज देखेंगे
जब अपनी ही जमीं होगी जब अपना आसमां होगा
Jallianwala Bagh Massacre Day 2024 Status in Hindi
- शहादत की ख़ुशी ऐसी है मुश्ताक़-ए-शहादत को
कभी ख़ंजर से मिलता है कभी क़ातिल से मिलता है
- शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
- वतन वालो वतन ना बेच देना,
ये धरती ये चमन ना बेच देना,
शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते,
शहीदों के कफन ना बेच देना..
शहीदों को नमन
- मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूं
शहीदों को नमन
Jallianwala Bagh Massacre Day 2024 Social Media Post
- न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते
- अपनी आज़ादी को हम हरगिज
भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं
देश के शहीदों को शत् शत् नमन
भारत माता की जय
शहीदों को नमन
Jallianwala Bagh Massacre Day 2024 Quotes in Hindi
- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।
शहीदों को नमन
- प्रेमी पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं और देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं।
शहीदों को नमन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Bindi Shayari In Hindi: जब कभी ठहरती है तेरे माथे पे बिंदी... इंस्टाग्राम के लिए चाहिए कैप्शन या करनी हो प्रेमिका की तारीफ तो यहां पढ़ें बिंदी पर शायरी हिंदी में
Romantic Good Night Quotes: अपने लव पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेजेस के साथ करें गुड नाईट
Dry Fruits of Afghanistan: ड्राई फ्रूट्स की खान है अफगानिस्तान, क्यों अफगानी मेवों का दीवाना है हिंदुस्तान, कैसे भारत की रगों में बस गए 'काबुलीवाले'
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited