Jallianwala Bagh Massacre Day: 'रो उठीं बाग की दीवारें हर दिशा खौफ से डोली थी..', जलियांवाला बाग के शहीदों को यूं दें श्रद्धांजलि

Jallianwala Bagh Massacre Day 2024 Quotes, Shayari: इस साल जलियांवाला बाग हत्याकांड के 105 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आइए हम मिलकर उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं जो जनरल डायर जैसे सनकी और अंग्रेजी हुकूमत का शिकार बने थे।

Jallianwala Bagh

Jallianwala Bagh Massacre Day Quotes: 13 अप्रैल, 1919 की तारीख भारत के गौरवशाली इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है। इस दिन ब्रिटिश राज के जनरल रेजिनाल्ड डायर अमृतसर के जलियांवाला बाग में इकट्ठा लोगों को चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। इस नरसंहार में लगभग 1,000 लोग मारे गए और 1,200 से अधिक घायल हुए थे। मरने वालों में छोटे बच्चों से लेकर 90 साल के बुजुर्ग तक शामिल थे। जलियांवाला बाग में प्रदर्शनकारी रोलेट एक्ट के विरोध में इकट्ठा हुए थे। इस नरसंहार में बिना किसी चेतावनी के, डायर ने अपने सैनिकों को निहत्थी भीड़ पर गोली चलाने का आदेश दिया। लगभग दस मिनट तक गोलीबारी जारी रही, जब तक कि सैनिकों के गोला-बारूद खत्म नहीं हो गए।

जलियांवाला बाग के उन शहीदों की याद में 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग शहादत दिवस मनाया जाता है। इस साल जलियांवाला बाग हत्याकांड के 105 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर आइए हम मिलकर उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं जो जनरल डायर जैसे सनकी और अंग्रेजी हुकूमत का शिकार बने थे। आप भी अग उन शहीदों को नमन करते हुए अपने करीबी, दोस्तों और सहकर्मियों संग इन कोट्स और संदेशों को शेयर कर सकते हैं।

Jallianwala Bagh Massacre Day 2024 Quotes, Messages, Shayari, Poem in Hindi

- कभी वतन के लिए सोच के देख लेना

End Of Feed