Saree Blouse Design for Janmashtami: खूब ट्रेंड में हैं ऐसे रंग की साड़ियां.. जन्माष्टमी पर पहन लगेंगी कान्हा की प्रिय, देखें लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन फोटो
Saree Blouse Design for Janmashtami (लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन फोटो): जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी के लिए बेहद ही सुंदर लुक फ्लॉन्ट करना है, तो इन दिनों ऐसे डिजाइन की साड़ियां खूब डिमांड में हैं। देखें जन्माष्टमी 2024 के लिए लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, कृष्ण के प्रिय रंग, ब्लाउज बैक डिजाइन नई फोटो।
Saree Blouse design 2024 for Janmashtami
Saree Blouse Design for Janmashtami (लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन फोटो): जन्माष्टमी का त्योहार आने वाला है और त्योहार की धूम अभी से चारों ओर देखने को मिल रही है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा और इस दिन व्रत पूजा करने के साथ साथ नटखट नंदलाल के नाम का श्रृंगार करना भी बनता ही है। ऐसे में जन्माष्टमी पर आप ऐसे शानदार और नए डिजाइन की साड़ी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। कृष्ण को दो रंग बहुत प्रिय हैं जो पीला और नीला है, तो इस जन्माष्टमी आप भी कान्हा के पसंदीदा रंगों वाली ये लेटेस्ट साड़ियां खास अंदाज में फ्लॉन्ट कर सकती हैं। यहां देखें कृष्ण जन्माष्टमी 2024, लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, ब्लाउज डिजाइन नई फोटो।
Saree Blouse Design for Janmashtami, लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन फोटो
Latest Ombre Sequin Saree Design
ऑम्ब्रे स्टाइल की ये सीक्वेन साड़ी इन दिनों खूब फैशन में है। आप ऐसी ब्लू या वाइट टोन की साड़ी भी सिंपल लुक में जन्माष्टमी पर वियर कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां लाइट शेड के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ और खिला खिला लुक देगी।
Yellow Saree Blouse design
पीले रंग की साड़ी का लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइन तलाश रहे हैं, तो आलिया भट्ट की ये स्टोन और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाली ऑर्गेंजा टिशू सिल्क की साड़ी एकदम ही गजब है। आप भी ऐसी साड़ी संग कांचली स्टाइल का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज ट्राई करें।
Suhana Khan Saree
नीले रंग की साड़ी में सुहाना खान की ये वाली प्री ड्रेप्ड टैसल वर्क की साड़ी का लुक तो और भी सुपरहिट आ रहा है। जरूर ही आप त्योहार पर ऐसी साड़ी को किसी और सिंपल लेकिन स्टाइलिश ब्लाउज के साथ भी पेयर अप कर सकती हैं।
Saree for Janmashtami
माधुरी दीक्षित की ये पीली शिमर, ज़री और गोटा पत्ती वर्क की ऑर्गेंजा साड़ी का लुक भी एकदम ही कमाल का है। ऐसी साड़ी संग आप एकदम नए डिजाइन वाला स्कूप नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। जरूर ही जन्माष्टमी पर ये सारी की साड़ी ब्लाउज के डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited