Janmashtami Matki decoration: मटकी फोड़ में खूब जमेगा गोविंदा की टोली का रंग, देखें मटकी डेकोरेशन के आइडिया

Janmashtami matki decoration (मटकी डेकोरेशन): जन्माष्टमी का त्योहार हर साल अपनी अनोखी धूम लेकर आता है, कृष्ण जन्म के साथ साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी अपना जोश रहता है। माखन चोर के लिए अगर आप भी मटकी तैयार कर रहे हैं, तो यहां देखें घर पर मटकी डेकोरेशन के बेहतरीन आइडियाज। कान्हा की मटकी को खूबसूरत लुक देने के लिए जाने मटकी सजाने का तरीका और आसान टिप्स।

Janmashtami matki decoration ideas how to decorate matki for krishna janmotsav makti fod festival

Janmashtami Matki decoration ideas: श्री कृष्ण के जन्म की मधुर बेला का जश्न मनाने वाला जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार इस साल 6 और 7 सितंबर की तिथि को मनाया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर साल बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है, जन्माष्टमी के दिन पूजा-पाठ के साथ साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए भी भक्तों का जोश देखने लायक होता है। जन्माष्टमी के अवसर अगर आप भी माखन चोर के लिए उनके प्रिय माखन की मटकी सजाने वाले हैं। तो मटकी डेकोरेशन के ये आइडियाज एकदम बेहतरीन हो सकते हैं। देखें फूल, लेस से लेकर झालर वाली सुंदर मटकी तैयार का तरीका और टिप्स।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी डेकोरेशन के सिंपल व सुंदर आइडियाज

संबंधित खबरें

Janmashtami Matki decoration designs, How to decorate Matki tips

संबंधित खबरें
End Of Feed