Janmashtami Mehndi designs: गोरे-गोरे हाथों में रचाएं कान्हा के नाम की मेहंदी, देखें जन्माष्टमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi designs for janmashtami (जन्माष्टमी की मेहंदी): जन्माष्टमी की मुधर बेला आ चुकी है, श्री कृष्ण के जन्म की इस घड़ी पर पूजा-पाठ के साथ साज श्रृंगार करने का भी बहुत गहरा महत्व होता है। जन्माष्टमी पर राधा रानी सा श्रृंगार करने के लिए गोरे-गोरे हाथों में अपने कन्हैया के नाम की मेहंदी जरूर लगवाएं। देखें जन्माष्टमी की मेहंदी के लेटेस्ट और सिंपल डिजाइन्स।

Janmashtami mehndi designs latest simple easy radha krishna mehndi henna designs

Janmashtami Mehndi designs: चारों तरफ नटखट नंदलाल के जन्म की धूम मची हुई है। इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 सितंबर की तिथि पर मनाया जा रहा है, कृष्ण जन्मोत्सव के दिन पूजा-पाठ, व्रत, भजन और कीर्तन के साथ साथ साज श्रृंगार करने का भी खूब महत्व होता है। वहीं तीज त्योहार के लिए प्यारी राधा रानी सी सजना चाहती हैं, तो हाथों में श्री कृष्ण के नाम की मेहंदी जरूर रचाएं। यहां देखें लेटेस्ट, सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक वाली जन्माष्टमी की मेहंदी के डिजाइन्स।

Mehndi designs latest, simple, easy henna pics download

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

Janmashtami mehndi design

जन्माष्टमी पर मॉर्डन डिजाइन वाली मेहंदी लगवानी है, तो श्री कृष्ण और राधा रानी वाली ये अरेबिक स्टाइल की मेहंदी एकदम बेस्ट है। गर्ल्स के हाथों में ये बारीक वाली मेहंदी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक देगी।

End Of Feed