January Shayari in Hindi: पढ़ें जनवरी की शानदार शायरी हिंदी में, जनवरी की ठंड पर शायरी 2 लाइन में यहां देख सकते हैं
January Shayari in Hindi (जनवरी शायरी हिंदी में): जनवरी का महीना वो महीना है जब सर्द हवाओं के बीच नए साल की शुरुआत होती है और लोग नए संकल्प लेते हैं। आज हम आपके लिए खूबूसरत जनवरी शायरी हिंदी में लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं। यहां देखें जनवरी की ठंड पर शायरी, जनवरी की शायरी, जनवरी की फनी शायरी और विंटर शायरी इन हिंदी।
January Shayari in Hindi : जनवरी पर शायरी
January Shayari in Hindi (जनवरी शायरी हिंदी में): जनवरी अंग्रेजी कैलंडर का पहला महीना है। आने वाला साल और महीना नई खुशियों के साथ नई उमंगों को भी लेकर आता है। इस महीने में लोग कई त्योहार मनाते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं। शेरों-शायरी का शौक बेहद पुराना है लेकिन इसकी दीवानगी आज भी देखने को मिलती है। जनवरी का महीना वो समय होता है जब सर्द हवाओं से वातावरण ठंडा होता है और लोग बस आराम करना चाहते हैं। ऐसे में आप घर में रजाई में पड़े-पड़े जनवरी शायरी हिंदी (January Shayari in Hindi) में अपने दोस्तों और फैमिली को भेज सकते हैं जो हंसाने के साथ-साथ उनका मूड भी तरोताजा कर देगी।
ये सभी शायरियां खूबसूरत शब्दों से पिरोई गई हैं जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं। आप यहां जनवरी की ठंड पर शायरी, जनवरी की शायरी, जनवरी की फनी शायरी और विंटर शायरी इन हिंदी देख सकते हैं।
January Shayari in Hindi (जनवरी की शायरी हिंदी में)
1. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
2. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
वो महीना, वो साल आ गया इस बार.....।
3. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
कीजिए खुशियों के साथ नये साल को मंजूर!
4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नए साल का महीना
हमने एडवांस में आपको ये पैगाम भेजा है।
5. ख्यालों का कोहरा, यादों की धुंध
चाय की चुस्की और थोड़े-थोड़े तुम!
ये मीठी धूप और कोहरे की शाम है,
ये कड़कड़ाती सर्दी सब तेरे नाम है!
6. पुराना प्यार खत्म हो गया
नए प्यार की तलाश है जारी।
1 जनवरी को मुहब्बत का इजहार
कहीं पड़ न जाए तुमको भारी।
7. बीते साल में जितनी भी बातें आपने ठानी थीं,
उन्हें इस साल भी उसी 'जोश' के साथ टालना है!
8. अब उदास फिरते हो सर्दियों की शामों में
इस तरह तो होता है इस तरह के कामों में।
9. तुम तो सर्दी की हसीं धूप का चेहरा हो जिसे
देखते रहते हैं दीवार से जाते हुए हम।
10. उसका हाथ
अपने हाथ में लेते हुए मैंने सोचा
दुनिया को
हाथ की तरह गर्म और सुंदर होना चाहिए।
ठंड के कपकपाते मौसम में इन खूबसूरत शायरियों को अपने फैमली और दोस्तों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेजें और इनका रिएक्शन देखें। ये सभी जनवरी शायरी इन हिंदी (January Shayari in Hindi) मनोरंजन और मजाक के लिए हैं। कृपया इसे व्यक्तिगत रूप से न लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
मेधा चावला author
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited