Javed Akhtar Shayari in Hindi: मगर जो खो गई वो चीज़ क्या थी.., जावेद अख्तर के शब्दों की खुशबू से महकते ये शेर भुला देंगे इश्क का रंज

Javed Akhtar Shayari 2 lines: जावेद अख्तर ने अपने इन शेरों में आम आदमी के जज़्बातों को ज़ुबान देने का काम किया है। अगर ये कहा जाए कि उन्होंने क्लिष्ट दिखने वाली विधा को आसान बनाया है और उस हर इंसान को साहित्य की दुनिया से जोड़ने का काम किया है, तो यह कहीं से भी गलत ना होगा।

Javed Akhtar Shayari in Hindi Urdu 2 lines

Javed Akhtar Famous Shayari in Hindi: कलमकारी की दुनिया में जावेद अख्तर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह इस क्षेत्र के चमकते सितारे हैं। बात जब हिंदी साहित्य की होती है, तो वो हर ज़र्रा जावेद साहब के शब्दों की खुशबू से महकने लगता है, जिनमें कविताएं अपना घर बनाकर रहा करती हैं। जावेद अख़्तर उर्दू ग़ज़लों के मशहूर नामों में से एक हैं और उन्होंने कई फ़िल्मी गीत भी लिखे हैं। प्रसिद्ध गीतकार और शायर जावेद अख़्तर ने जो ग़ज़लें लिखी हैं उनमें इश्क़ के अफसाने और आशिकी कम बल्कि जीवन का दर्शन ज्यादा है। दरअसल जावेद फिल्मों की पटकथा भी लिखा करते थे लिहाजा उनकी ग़ज़लों में ख़्वाब के साथ ही गंभीरता और जीवन दर्शन का भी संगम होता है ।
जावेद अख्तर की कलम से निकले कुछ ऐसे शेरों से हम यहां आपका परिचय करा रहे हैं, जो आपको इश्क़ में मिले रंज को समझने में मददगार तो होंगी ही, आपको जीवन की धूप और छाया का दर्शन भी महसूस होगा। पेश हैं जावेद अख़्तर की कलम से निकले चंद मशहूर शेर:
1. कभी जो ख़्वाब था वो पा लिया है
End Of Feed