Javed Akhtar Shayari: शायरी के हर हर्फ से आती है मोहब्बत की खुशबू, पढ़ें इश्क की चाशनी में डूबे जावेद अख्तर के मशहूर शेर
Javed Akhtar Love Shayari: शब्दों का बेहतरीन इस्तेमाल और उन्हें बयां करने का हुनर जावेद को दूसरे शायरों से काफी अलग मुकाम पर खड़ा करता है। जावेद अख्तर उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी बेहतरीन शायरियों और लेखन से आए दिन लोगों को हैरान करते रहते हैं। आइए डालते हैं नजर इश्क की चाशनी में डूबे जावेद अख्तर के चंद मशहूर शेर।
Javed Akhtar Best Shayari, Love Shayari by Javed Akhtar in Hindi 2 line
Javed Akhtar Shayari In Hindi: जावेद अख्तर- ये एक ऐसा नाम है जिससे गजल और फनकारी का हर मुरीद वाकिफ होगा। जावेद अख्तर की कलम से ना जाने कितने ही मशहूर शेर और कविताएं निकली हैं। जावेद अख्तर की नज्मों का हर एक हर्फ सीधे दिल तक उतरते हैं। 17 जनवरी 1945 को ग्वालियर में जन्मे जावेद अख्तर को फनकारी विरासत में मिली है। उनके पिता जां निसार अख़्तर प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि और माता सफिया अखतर मशहूर उर्दू लेखिका और शिक्षिका थीं। इतना ही नहीं जावेद अख्तर के मामू जान भी बड़े फनकार था। उनका नाम था मजाज। जावेद अख्तर की कलम में ऐसा जादू है कि वो किसी को भी मोह ले। आइए डालते हैं जावेद अख्तर की कलम से निकले मोहब्बत के जादू को बयां करते चंद मशहूर शेर:
Read Also: Shakeel Badayuni Shayari in Hindi
याद उसे भी
याद उसे भी एक अधूरा अफ़्साना तो होगा
कल रस्ते में उस ने हम को पहचाना तो होगा
जिधर जाते हैं
जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता
मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता
कभी कभी मैं ये सोचता हूं
कभी कभी मैं ये सोचता हूं कि मुझ को तेरी तलाश क्यूं है
कि जब हैं सारे ही तार टूटे तो साज में इर्तिआश क्यूं है
अगर पलक पे है
अगर पलक पे है मोती तो ये नहीं काफी
हुनर भी चाहिए अल्फाज में पिरोने का
इक मोहब्बत की..
इक मोहब्बत की ये तस्वीर है दो रंगों में
शौक सब मेरा है और सारी हया उसकी है
मिसाल..
मिसाल कहां है जमाने में
कि सारे खोने के गम पाये हमने पाने में
कोई अगर पूछता ये
कोई अगर पूछता ये हम से बताते हम गर तो क्या बताते
भला हो सब का कि ये न पूछा कि दिल पे ऐसी खराश क्यूं है
दर्द के फूल
दर्द के फूल भी खिलते हैं बिखर जाते हैं
जख्म कैसे भी हों कुछ रोज में भर जाते हैं
इस शहर में...
इस शहर में जीने के अंदाज निराले हैं
होठों पे लतीफे आवाज में छाले हैं
बंध गई थी दिल
बंध गई थी दिल में कुछ उम्मीद सी,
खैर तुमने जो किया अच्छा किया...
तुम फ़ुज़ूल बातों का
तुम फ़ुज़ूल बातों का दिल पे बोझ मत लेना
हम तो ख़ैर कर लेंगे ज़िंदगी बसर तन्हा
छोड़ कर जिसको गए थे
छोड़ कर जिसको गए थे वो कोई और था
अब मैं कोई और हूं वापस तो आकर देखिये
समझ लिया था
समझ लिया था कभी एक शराब को दरिया
पर एक सुकून था हमको फरेब खाने में
बता दें कि जावेद अख्तर ने अपने कलम के जादू से फिल्मी दुनिया को भी खूब रोशन किया। जावेद अख्तर ने ना सिर्फ फिल्मों के लिए गीत लिखे बल्कि दमदार संवाद और पटकथाओं से भी पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाई। अगर आपको जावेद अख्तर के ये चुनिंदा शेर पसंद आए हों तो आप इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2024 Hindi Wishes: छठ से पहले दिन नहाए-खाए की अपनों को दें शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश,फोटोज
Home Remedies to remove Dark Circles: हफ्तेभर में डार्क सर्कल्स से मिलेगा छुटकारा, बस अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
Happy Bhai Dooj 2024 Hindi Wishes, Images: मेरा भाई तू मेरी जान है.. अपने भाई को दें भाई दूज की दिल से शुभकामनाएं, देखें ये भाऊ बीज स्पेशल संस्कृत विशेष, मैसेज, WhatsApp Status Video, Greetings और HD Photos
Good Morning Images Bhai Dooj Wishes: भैया दूज की सुबह सुबह अपनों को भेजें ये विशेज.. देखें गुड मॉर्निंग हैप्पी भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं, कोट्स, भाऊबीज शुभेच्छा
Happy Chitragupta Puja 2024 Wishes Images, Messages: पाप-पुण्य का लेखा जोखा.. शानदार कोट्स, विशेज भेज दें चित्रगुप्त पूजा की शुभकामनाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited