Javed Akhtar Shayari in Hindi: ये खामोशी जो गुफ्तगू के बीच ठहरी है.. हिंदी में पढ़ें जावेद अख्तर के 10 बेहतरीन शेर, बन जाएगा आपका दिन
Javed Akhtar Shayari in Hindi (जावेद अख्तर की शायरियां): शेरो-शायरी के शौकीन हैं, तो जावेद अख्तर की कविताओं की पंक्तियां तो उनकी खास शायरियां आपको खूब पसंद आएंगी। हिंदी में यहां पढ़ें जावेद अख्तर के 10 बेहतरीन शेर।
Javed Akhtar Shayari in Hindi on Zindagi
Javed Akhtar Shayari in Hindi (जावेद अख्तर की शायरियां): अगर आप जिंदगी तो इश्क, प्यार, तकरार से जुड़ी शेरो शायरी के शौकीन हैं। तो जावेद अख्तर साहब के शेर जरूर ही आपका दिल में अपनी अलग जगह बना ही लेते होंगे। डर हमकों भी लगता है, रास्ते के सन्नाटे से.. लेकिन एक सफर पर ऐ दिल अब जाना तो होगा, जावेद साहब के हर शेर में बेशक जिंदगी तो प्यार तो दर्द की सच्चाई छिपी हुई हैं। तो ऐसे में अगर अब आपको भी जावेद साहब के शेर पसंद हैं, तो हिंदी में यहां पढ़ें जावेद अख्तर के 10 चुनिंदा शेर.. जिन्हें एक नजर पढ़कर ही आपके चेहरे पर अलग सी राहत तो चमक आ ही जाएगी।
Javed Akhtar Shayari In Hindi
1. तब हम दोनों वक्त चुकाकर लाते थे,
अब मिलते हैं जब भी फुर्सत होती है..
2. दर्द के फूल भी खिलते हैं बिखर जाते हैं
ज़ख़्म कैसे भी हों कुछ रोज़ में भर जाते हैं
3. याद उसे भी एक अधूरा अफसाना तो होगा..
कल रास्ते में उसने हमें पहचाना तो होगा..
Hindi Shayari on Zindagi
4. छोड़ कर जिस को गए थे आप कोई और था
अब मैं कोई और हूं वापस तो आ कर देखिए..
5. क्यों जिंदगी की राह में हम इतने मजबूर हो गए..
इतने हुए करीब कि हम अब दूर हो गए..
6. ये खामोशी जो गुफ्तगू के बीच ठहरी है,
ये सारी बात सारी गुफ्तगू में सब से गहरी है..
Sad Shayari in Hindi
7. खुदकुशी क्या ग़मों का हल बनती
मौत के अपने भी सौ झमेले थे क्यों डरें ज़िंदगी में क्या होगा
कुछ ना होगा तो ताज़रबा होगा
अब अगर आओ तो जाने के लिए मत आना
सिर्फ एहसान जताने के लिए मत आना
8. ऊंची इमारतों से मकाँ मेरा घिर गया..
वो जमाना मेरे हिस्से का सूरज भी खा गया..
9. दर्द के फूल भी खिलते हैं, बिखर जाते हैं..
जख्म कैसे भी हों, कुछ रोज़ में भर ही जाते हैं..
10. डर हमकों भी लगता है,
रास्ते के सन्नाटे से..
लेकिन एक सफर पर ऐ दिल अब जाना तो होगा।
प्यार, मोहब्बत तो जिंदगी से जुड़ी ये दिल छूने वाली शायरियां बेशक ही आपको जीवन, इस दुनिया के बारे में तो खुद के बारे में बहुत कुछ सीखा ही देगी। जावेद साहब के ये शेर अगर आपके दिल में हल्का सा भी घर कर गए हो, तो आप इन्हें अपने किसी खास के साथ शेयर जरूर करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
Peacock Rangoli Designs: खूब ट्रेंड में है ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा तो घर में आएंगी खुशियां, देखें Mor Rangoli Designs
उम्र से पहले सफेद हो गए हैं बाल, तो आज ही आजमाएं दादी-नानी के ये नुस्खे, जड़ से काले होंगे बाल
Daagh Dehlvi Shayari: लिपट जाते हैं वो बिजली के डर से, इलाही ये घटा दो दिन तो बरसे.., इश्क की लौ जला देंगे दाग़ देहलवी के ये 20+ मशहूर शेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited