Jawed Habib haircare tips: सर्दियों में भी लहराएं काले-सिल्की बाल.. झट से फॉलों करें जावेद हबीब के ये रामबाण नुस्खे

Jawed Habib Mustard Oil for hair (बालों के लिए सरसों के तेल के फायदे): सर्दियों में बाल काफी रूखे, डैंड्रफ वाले हो जाते हैं। ऐसे में सेलिब्रिटी हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के रामबाण नुस्खे फॉलो करना एकदम ही बेस्ट है। यहां देखें विंटर्स में बालों की केयर कैसे करें, बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदे।

Jawed habib haircare tips for winter how to take care of frizzy hair dandruff mustard oil bharat ka tel sarso tel for hair

Jawed Habib Mustard Oil for hair (बालों के लिए सरसों के तेल के फायदे): खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषित हवा तो बिगड़ी हुई खानपान की शैली के कारण इन दिनों लगभग हर चार में से दो लोगों को बालों से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सर्दियों में आमतौर पर बाल काफी रूखे, डैंड्रफ वाले हो ही जाते हैं। अगर आप भी इस मौसम में बालों की समस्या के बढ़ जाने से परेशान हैं, तो ऐसे में सेलिब्रिटी हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के रामबाण नुस्खे फॉलो करना एकदम ही बेस्ट है। यहां देखें विंटर्स में बालों की केयर कैसे करें, बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदे।

संबंधित खबरें

भारत का तेल कौन सा है, Which Oil is Bharat ka tel

संबंधित खबरें

सर्दियों में रूखे, बेजान और रूसी भरे बाल हो गए हैं, तो जावेद हबीब द्वारा भारत का तेल माना जाना वाला तेल लगाना एकदम ही बेस्ट हो सकता है। जी हां भारत का तेल यानि की सरसों का तेल बालों में लगाने से बेशक ही आपकी बहुत सारी दिक्कतें हल हो सकती हैं। जावेद हबीब के मुताबिक आपको अपने बालों में सरसों का तेल ठंड के दौरान लगाना ही चाहिए। इस तेल को मसाज करते हुए आप केवल 5 मिनट लगाएं और बालों को शैंपू कर लें। और बस इसका शानदार असर देखिएं।

संबंधित खबरें
End Of Feed