Jaya Kishori: एक शो के लिए इतनी फीस लेती हैं जया किशोरी, जानिए कहां खर्च करती हैं अपनी कमाई?
Jaya Kishori Fees, Income and Networth: जया किशोरी के कथा वाचन और मोटिवेशनल स्पीच (Jaya Kishori Motivational Quotes) के चलते देशभर में उनके बड़ी संख्या में फैंस हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक कथा का कितना चार्ज (Jaya Kishori katha fees) लेती हैं जया किशोरी? उनके इनकम सोर्स (Jaya Kishori Income Source) क्या-क्या हैं और वो अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं?
जानिए अपने पैसे कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
Jaya Kishori Fees, Income and Networth: जया किशोरी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने कथा वाचन और भजन गायकी से खूब शोहरत हासिल की है। आज इंटरनेट की दुनिया में भी जया किशोरी छाई रहती हैं। महज 9 साल की नन्ही उम्र से स्टेज पर कृष्ण भजन गाने वाली और कथा सुनाने वालीं जया किशोरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों सोशल मीडिया क्रिएटर का सम्मान भी मिल चुका है। जया किशोरी आज ना सिर्फ सफल स्पिरिचुअल गुरु हैं बल्कि वह एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker Jaya Kishori) भी बन चुकी हैं।
Jaya Kishori Motivational Quotesजया किशोरी के मोटिवेशनल कोट्स आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में उनके मोटिवेशनल कोट्स की चर्चा होती है। लोग लिखते हैं कि अगर जीवन में सफल होना है तो जया किशोरी के ये प्रेरणादायक विचार उनके काफी काम आ सकते हैं। जया शर्मा के नाम से एक साधारण परिवार में जन्मी जया किशोरी ने ना सिर्फ शोहरत बल्कि दौलत भी खूब कमाई है। धन कमाने को लेकर जया किशोरी की राय काफी स्पष्ट है। वे कहती हैं कि, 'धन कमाना और आगे बढ़ना गलत नहीं होता। अच्छा जीवन जीना गलत नहीं होता। लेकिन सच्चाई से और अपनी मेहनत से कमाओ। जितना कमाना है उतना कमाओ।'
Jaya Kishori Feesजया किशोरी के दफ्तर में काम करने वाले एक कर्मचारी के हवाले से द यूथ ने रिपोर्ट किया है कि जया किशोरी किसी शहर में एक कथा के लिए 9.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इसमें आधी रकम यानि कि सवा चार लाख रुपये एडवांस जमा करने पड़ते हैं और बाकी के कथा वाले दिन। जया किशोरी के शो की बुकिंग उनके आधिकारिक वेबसाइट के जरिए होती है। वेबसाइट पर फोन नंबर भी दिये गए हैं जिसके जरिए बुकिंग संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है।
Jaya Kishori Sources Of Incomeअगर आप ये सोच रहे हैं कि जया किशोरी की कमाई का जरिए सिर्फ उनके लाइव प्रोग्राम्स हैं तो आप गलत हैं। जया किशोरी और भी कई जरियों से कमाती हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि जया किशोरी एक बेहद कमाल की मोटिवेशनल स्पीकर हैं। मोटिवेशनल स्पीच से भी जया अच्छे खासे पैसे कमाती हैं। इसके अलावा जया किशोरी का अपना यूट्यूब चैनल है जिसपर उनके कथा और भजन के वीडियोज पर लाखों में व्यूज आते हैं। यूट्यूब से भी जया किशोरी खूब कमाती हैं। कमाई के इन साधनों के साथ ही जया किशोरी को कई कार्यक्रमों में भी बुलाया जाता है जिसके उन्हें पैसे मिलते हैं।
Jaya Kishori Expensesअब बात करते हैं इसपर कि जया किशोरी आखिर अपनी कमाई को खर्च कहां पर करती हैं। जान लिजिए कि जया किशोरी ना सिर्फ अपने भाषणों और कथाओं में ही दान की भावना पर जोर देती हैं बल्कि वो इसे अपने जीवन में अमल में भी लाती हैं। दरअसल कथा से कमाए हुए रुपयों का एक बड़ा हिस्सा जया किशोरी नारायण सेवा संस्था नाम के एक चैरिटेबल ट्रस्ट को दान कर देती हैं। यह संस्था दिव्यांगों के सेवार्थ और शिक्षार्थ काम करती है। नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को आर्थिक सहायता तो देती ही है साथ में वह उनकी नौकरी, भोजन और इलाज में भी मदद करती है।
नारायण सेवा संस्थान के अलावा जया किशोरी और भी कई परोपकार के कामों में अपना धन व्यय करती हैं। वह भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए भी दान देती हैं। जया किशोरी की आधिकारिक वेबसाइट बताया गया है कि वह अपनी कमाई का एक हिस्सा पेड़ लगाने में भी खर्च करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited