Joint Pain के लिए रामबाण है ये 3 योगासन, पुराने से पुराना जोड़ों का दर्द भी होगा गायब

Yoga Poses For Joint Pain: जोड़ों की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए सर्दियां काटना मुश्किल हो जाता है। जोड़ का दर्द इस समय बहुत परेशान करता है। इससे पहले की जोड़ ज्‍यादा दुखने लगें, यहां बताए गए योगासन को अपने रूटीन में शामिल कर लें।

Yoga Poses For Joint Pain

Yoga Poses For Joint Pain: सर्दियों और जोड़ों के दर्द का खास कनेक्‍शन होता है। ठंड के मौसम में तापमान में गिरावट के कारण मांसपेशियों में खिंचाव होने लगता है। जिसके चलते जोड़ों के आसपास की नसों में सूजन आ जाती है साथ ही दर्द भी होने लगता है। खासतौर से जिन्‍हें पहले से गठिया या जोड़ों की परेशानी है, उनकी तकलीफ पहले से ज्‍यादा बढ़ जाती है। योगासन सर्दी के दिनों में जॉइंट पेन से राहत दिलाने का सबसे असरदार तरीका है। उन्‍हाेंने यहां 4 ऐसे योगासन के बारे में बताया है, जो सर्दियों में आपके जोड़ों के दर्द की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं। रोजाना इनका अभ्‍यास करने से आपके ठंड के दिन आसानी से कट जाएंगे।

1) हस्त उत्तानासनसर्दियों में जिन लोगों को शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द और ऐंठन बनी रहती है। उनके लिए यह आसन बहुत फायदेमंद है। यह तनाव को कम करने के साथ बॉडी को फ्लेक्सिबल बनाता है। इसके अलावा छाती और कंधों को स्‍ट्रेच कर बेहतर मुद्रा को बढ़ावा भी देता है। इस मुद्रा को करने से सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद मिलती है और शरीर में गर्माहट भी बनी रहती है। इससे आप दिनभर रिलेक्‍स फील करते हैं।

कैसे करें हस्त उत्तानासन -1. प्रार्थना की स्थिति में अपने पैरों को एक साथ और हथेलियों को अपनी छाती पर एक साथ रखकर खड़े हो जाएं।

2. दोनों हाथों को ऊपर उठाएं, पीठ को थोड़ा झुकाएं और ऊपर की ओर देखते हुए गहरी सांस लें।

3. अब अपनी बाहों को अपने कानों के पास रखें और कूल्हों को थोड़ा आगे की ओर दबाएं।

End of Article
    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें

    संबंधित खबरें
    Follow Us:
    End Of Feed