Dad Jokes Hindi: बाप-बेटे की बकलोल बातें सुन.. आप भी हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट, हिंदी में यहां पढ़ें मज़ेदार चुटकुले

Funny jokes in Hindi (मज़ेदार चुटकुले): बेटे की मस्ती और बाप का सख्ती, बेटे की बातें और बाप के चाटे अगर आपका भी अपने पापा से रिश्ता ऐसा ही नोक झोंक भरा है, तो ये पापा-बेटा जोक्स पढ़, आपके ठहाके रोके नहीं रुकेंगे। देखें हंसी-ठिठोली और ठहाकों से हिंदी के मज़ेदार चुटकुले।

Dad jokes, jokes in hindi, funny jokes in hindi

jokes hindi funny dad jokes mazedar chutkule in hindi

Funny jokes in Hindi, father son dad jokes (मज़ेदार चुटकुले): बेटे की मस्ती और बाप का सख्ती, बेटे की बातें और बाप के चाटे (Jokes hindi) अगर आपका भी अपने पापा से रिश्ता ऐसा ही (Dad jokes) नोक झोंक भरा है, तो ये पापा-बेटा जोक्स पढ़, आपके ठहाके (Funny jokes in hindi) रोके नहीं रुकेंगे। वहीं अगर आपके परम पिताजी की मिज़ाज भी कुछ मज़ाकिया है, और वे मस्खरी करते रहते हैं। तो देखें हंसी-ठिठोली और ठहाकों से हिंदी के मज़ेदार (Chutkule) चुटकुले। जिन्हें आप फोन पर अपने पापा, दोस्तों रिश्तेदारों को भेज (Funny jokes) खूब ज़ोर ज़ोर से हंसा सकते हैं।

Jokes funny in hindi, बाप-बेटे के चुटकुले

- (पापा और बेटा Beach पर जाते हैं)

बेटा : पापा ज़रा 10-20 रुपये देना, गरीब आदमी को देना है

पिता : कहां है बेटा गरीब आदमी?

बेटा : वो देखो बेचारा आदमी बिना कपड़ों को धूप में कैसे गिरा-पड़ा हुआ है

- बेटा : पापा मुझे शादी नहीं करनी.. मुझे अब सारी औरतों से डर लगता है

पिता : कर ले बेटा, फिर सारी औरतों से नहीं बस एक ही औरत से डर लगेगा।

- पिता : पेपर कैसा गया?

बेटा : वो तो बस यू ही खाली हाथ चला गया, अब जाने वाले को कौन ही रोक सका है, उफ्फ्फफ

- नर्स : मुबारक हो शर्मा जी, आपके घर लड़का हुआ है!

पिता : हे भगवान! ये कैसी टैकनोलॉजी है कि, बीवी में अस्पताल में है और बच्चा घर पर पैदा हुआ है...

Jokes Hindi funny jokes

- बच्चा: पापा प्लीज़ एक गिलास पानी दे दो..

पिता : नालायक खुद उठके पी ले, फिर पानी मांगा तो एक थप्पड़ मारूंगा

बच्चा: हेहेहेहे! ठीक है पापा तो जब थप्पड मारने आओ, तब पानी भी लेते आना..

- पिता : अगर इस बात तुम एग्जाम में फेल हुए, तो मुझे बाप मत कहना..

बेटा : ठीक है फिर मिस्टर राजेश, आपको बहुत खेद से साथ सुचित किया जाता है कि, आप बाप कहलाने का हक खो चूके हैं।

- पिता : बेटा पहले तो तुम मुझे पापा बुलाती थी, अब डैड क्यों कहने लगी हो?

बेटी : अरे डैड, वो 'पापा' बोलने में मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है न

- पिता : नालायक, तुने अपनी मम्मी से ऊंची आवाज़ में बात कैसे की

बेटा : मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है...

पिता : हैं.. मुझे किस बात से जलन होने लगी..

बेटा : अरे, क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited