Jokes Hindi: पत्नी की शान में पति ने कर दी ऐसी गुस्ताखी... पढ़ें हंसी का धमाका करने वाले मज़ेदार चुटकुले
Husband Wife jokes hindi (पति पत्नी के मज़ेदार चुटकुले): पति पत्नी के रिश्ते में कुछ हो या न हो मगर मस्ती मज़ाक और खिलखिलाहट वाला माहौल हमेशा होना ही चाहिए। नहीं तो बेशक जिंदगी बहुत ही बोरिंग सी हो जाती है। अपनी शादीशुदा जिंदगी में हंसी का तड़का लगाने के लिए पढ़ें पति पत्नी वाले ये नटखट मजाकिया जोक्स, जिन्हें पढ़ आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
Jokes hindi funny images mazedar chutkule knock knock indian husband wife jokes
Husband Wife jokes hindi (पति पत्नी के मज़ेदार चुटकुले): पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है, जिसमें (Jokes Hindi) प्यार, इकरार, तकरार के साथ साथ बहुत सारा मस्ती मज़ाक एकदम (Funny jokes in Hindi) गजब का कॉम्बिनेशन है। अगर आपके और आपके पति के बीच का रिश्ता भी तीखी (Husband wife jokes) और मीठी नोक झोंक से भरपूर है, तो ये चुटकुले आपके और आपके पिया जी के मन को खूब भाएंगे। देखें पति-पत्नी वाले बढ़िया चुटकुले, जिन्हें आप दोस्तों के मोबाइल पर भेज, अपनी हंसी का तड़का दुगना कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : बारिश में कपड़ों की नमी दूर करने के घरेलू नुस्खे
Knock knock Husband wife jokes, मजेदार चुटकुले
- पत्नी : आज खाना नहीं बनाया है, क्योंकि मैं गिर गई थी और लग गई..
पति : कहां गिरी और क्या लग गई?
पत्नी : बिस्तर पर गिर गई थी और आंख गई...
- पत्नी : सुनो न, मुझे एनिवर्सरी पर क्यो गिफ्ट दोगे?
पति : कोई रिंग दूंगा..
पत्नी : अरे पर मुझे तो कुछ बड़ा चाहिए, इस बार ये छोटे-छोटे गिफ्ट नहीं चलेंगे।
पति : तो एक काम करता हूं रिंग नहीं, तुझे MRF का बड़ा सा टायर ही गिफ्ट कर देता हूं..
- पति के गले से लिपटकर पत्नी पूछती है कि..
पत्नी : जानू कैसी लग रही हूं?
पति : एकदम ऐसी लग रही हो, जैसे भगवान शंकर के गले में नागिन लिपटी हो...
- पत्नी और पति एक दूसरे से झगड़ा करते हुए
पत्नी : मैं पूरा दिन घर संभालती हूं, किचन संभालती हूं, बच्चों को भी संभालती हूं..
तुम क्या करते हो?
पति : मैं भी तो बहुत जरुरी चीज़ संभालता हूं..
पत्नी: क्या, जरा बताना तो..
पति : अपने आप को, तुम्हारी नशीली आंखों में डूबने से...
- पत्नी : सुनिए जी, अगर कभी कोई मुझे भगा कर ले जाए, तो आप क्या करोगे..
पति : मैं उससे कहूंगा कि भगा के क्यों ले जा रहा है भाई, आराम से ले जा मैं कौन सा तुझे रोक रहा हूं..
Pati Patni jokes in hindi
- पति : अजी सुनती हो..
पत्नी : क्या हुआ बोलिये
पति : मैं कह रहा था कि, कभी हंस भी लिया करो.. क्या पता कब सारे दांत टूट जाएं तुम्हारे
- पति : ये कैसी दाल बनाई है, न नमक है न मिर्च बिल्कुल पानी जैसी फीकी है.. बस सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो पता ही नहीं चलता खाने में क्या डालती हो क्या नहीं
पत्नी : बेलन लेकर किचन से बाहर आई पत्नी, पहले तो खुद अपना मोबाइल अगर रख कर खाना खाओ... कब दे देख रही हूं पानी में डूबो डूबोकर रोटी खा रहे हो...
- पति : बेबी तुम बहुत प्यारी हो.. राजकुमारी जैसी हो...
पत्नी : हीहीही थैंक यू जानू, और बताओ क्या कर रहे हो
पति : खाली बैठा था, सोचा मज़ाक ही कर लूं...
- पत्नी : अजी सुनते हो, ये मेरा बैग ऊपर से उतार देना न हाथ छोटा पड़ रहा है..
पति : तो फिर एक बार जुबान से ट्राई कर लो.. शायद कुछ काम बन जाए..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited