July Month 2024 Special Days: आज है जुलाई का पहला दिन, जानें पूरे महीने मिलने वाली हैं कितनी छुट्टियां, व्रत, त्योहार और खास दिन

July Month 2024 Special Days, Event List of July Full List: जुलाई का महीना अपने आप में खास है। इस महीने के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून दस्तक देता है। इतना ही नहीं, जुलाई के महीने में हर दिन कुछ न कुछ सेलिब्रेट किया जाता है। आइये, जुलाई का कैलेंडर देखते हैं और पता करते हैं कि जुलाई में कब-कब छुट्टियां पड़ने वाली हैं।

July Month 2024 Calender, Special Days, Event Full List in Hindi

July Month 2024 Special Days and Event: जुलाई के महीने की शुरुआत हो चुकी है। वैसे तो ये महीना ऑफिस में काम करने वालों को कुछ खास पसंद नहीं आता, क्योंकि इस महीने में ज्यादा छुट्टियां नहीं होती हैं। लेकिन जुलाई में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जो स्पेशल होते हैं। 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के साथ ही इसकी शुरुआत हो जाती है। फिर 7 जुलाई को चॉकलेट डे और 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाा जाता है। इतना ही नहीं, 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस और 27 जुलाई को एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के साथ महीना खत्म हो जाता है। आइये देखते हैं जुलाई का कैलेंडर और जानते हैं कि हर दिन क्या-क्या सेलिब्रेट किया जाएगा।

July Month 2024 Special Days and Event (जुलाई 2024 कैलेंडर, जुलाई में किस दिन क्या मनाया जाता है) -
1 जुलाई नेशनल डॉक्टर्स डे
2 जुलाई नेशनल एनीसेट डे
3 जुलाईइंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे
4 जुलाईजैकफ्रूट डे
5 जुलाईनेशनल वर्कोहॉलिक डे, नेशनल बिकीनी डे
6 जुलाई इंटरनेशनल किसिंग डे
7 जुलाईवर्ल्ड चॉकलेट डे
9 जुलाईफैशन डे
10 जुलाईक्रोनिक रोग दिवस
11 जुलाईविश्व जनसंख्या दिवस
12 जुलाईनेशनल फ्रेंच फ्राई डे
15 जुलाईसोशल मीडिया गिविंग डे
16 जुलाईवर्ल्ड स्नेक डे
17 जुलाईनेशनल टैटू डे
21 जुलाईगुरु पुर्णिमा
22 जुलाईसावन की शुरुआत, वर्ल्ड ब्रेन डे, नेशनल फ्लैग डे
26 जुलाईकारगिल विजय दिवस
27 जुलाईएपीजे अब्दुल कलाम डेथ एनिवर्सरी
28 जुलाई नेशनल पेरेंट्स डे, विश्व हेपेटाइटिस दिवस
29 जुलाईइंटरनेशनल टाइगर डे
30 जुलाईनेशनल फादर इन लॉ डे
जुलाई के महीने के सबसे खास दिनों की बात करें तो 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस, 21 जुलाई को गुरु पुर्णिमा, 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस और 27 जुलाई को एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed