Kabab Recipe: बारिश की बूंदों के साथ लें लजीज कबाब का स्वाद, देखें मानसून स्पेशल वेज कबाब की रेसिपी

Kabab recipe monsoon 2023 (वेज कबाब की रेसिपी): बारिश के सुहाने मौसम में शाम की चाय के साथ लजीज नाश्ता हो जाए, तो मौसम और मिजाज दोनों ही और हसीन लगने लगते हैं। मानसून में बनाने के लिए देखें स्वादिष्ट वेज कबाब बनाने की बेहतरीन रेसिपी, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब पसंद आएगी।

Kabab recipe monsoon 2023 veg kabab hara bhara seekh kebab recipe in hindi

Veg Kabab recipe monsoon 2023 (वेज कबाब की रेसिपी): जून खत्म होते के साथ ही सुहाने मौसम और तेज़ पानी की बौछार वाली बरसात का आगाज़ हो गया है। इस हसीन मौसम में अगर आप भी शाम का मज़ा और दुगना करना चाहते हैं, तो चाय की चुस्की के साथ स्वादिष्ट पकवान खाना बेशक शानदार चॉइस हो सकती है। मौसम की मांग के हिसाब से घर पर ही आप लजीज कबाब बनाने का प्लान बना सकते हैं, जो बच्चों से लेकर परिवार के बाकि सदस्यों को भी खूब पसंद आएंगे। ताज़ी हरी चटनी संग स्वादिष्ट हरे भरे और सीक कबाब बनाने के लिए, नोट करें ये आसान रेसिपी -

Kabab recipe in Hindi, Monsoon 2023 veg kebab recipe

हरा भरा कबाब बनाने की रेसिपी

सामग्री
  • 1 कप चने की दाल
  • 2 चम्मच कटी हुई अदरक
  • 2 चम्मच कटी हुई लहसुन
  • 1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 कप कट हुआ पालक
  • आधा कप उबले हुए हरे मटर
  • आधा कप कीसा हुआ पनीर
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • 1 चम्मच गरम मसाला
  • 1 कप मैदा और उसमें 4 चम्मच पाननी
  • तेल
  • स्वाद अनुसार नमक
End Of Feed