Kabirdas Jayanti 2024: जीवन को सही राह दिखाते हैं कबीर दास के दोहे, कबीर जयंती पर दोस्तों संग शेयर करें ये शुभकामना संदेश
Kabirdas Jayanti 2024 (कबीरदास जयंती 2024): कबीर दास जी के दोहे आज भी लोगों के जीवन को संवारने और उन्हें नई दिशा देने का काम करते हैं। उनकी अमृतवाणी ने समाज सुधारने का काम किया है। इस साल 22 जून को कबीर दास जयंती है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्त,रिश्तेदारों को यहां दिए शुभकामना संदेश भेजकर कबीर दास जयंती की बधाईयां दे सकते हैं।
Kabirdas Jayanti 2024 Wishes Images Quotes Dohe In Hindi
Kabirdas Jayanti 2024 (कबीरदास जयंती 2024): बचपन से ही हमें किताबों, वंदना में कबीरदास के दोहे पढ़ाए जाते हैं। इसका सीधा कारण ये है कि इन दोहों में जिंदगी की सच्चाई छिपी है। कबीर दास जी एक कवि थे, जिन्होंने अपनी कलम से समाज को सुधारने का काम किया है। कबीर दास जी से दोहे सरल भाषा में लोगों के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालते हैं। ऐसे में कबीर दास जयंती भला कोई कैसे भूल सकता है। हर साल ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि पर कबीर दास जयंती मनाई जाती है। इस साल ये दिन शनिवार, 22 जून को है। तो आइये इस खास मौके पर कबीर दास जी के दोहे के साथ उनकी जयंती को सेलिब्रेट करते हैं। यहां हम लेकर आए हैं, कबीर दास जयंती के कुछ चुनिंदा मैसेज (Kabirdas Jayanti 2024 Wishes), कोट्स (Kabirdas Jayanti Quotes), दोहे (Kabirdas Ke Dohe) और शुभकामना संदेश जिन्हें आप अपने परिजनों को भेजकर कबीर जयंती की बधाईयां दे सकते हैं।
Happy Kabirdas Jayanti 2024 Hindi Wishes
1) बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर
पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर।
कबीर दास जयंती की बधाई
2) गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो बताय।
कबीर दास जयंती की बधाई
Kabirdas Ji Ke Dohe, Anmol Vichar In Hindi
3) माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर,
कर का मनका डार दे, मन का मनका फेर।
कबीर दास जयंती की बधाई
4) काल करे सो आज कर, आज करे सो अब
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब।
कबीर दास जयंती की बधाई
5) यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान
शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान।
कबीर दास जयंती की बधाई
Kabirdas Jayanti 2024 Motivational Quotes, Thoughts In Hindi
6) जब मैं था तब हरि नहीं, अब हरि है मैं नाही
सब अँधियारा मिट गया, दीपक देखा माही।
कबीर दास जयंती की बधाई
7) जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान,
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान।
कबीर दास जयंती की बधाई
8) बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय
कबीर दास जयंती की बधाई
Kabirdas Jayanti 2024 Wishes, Messages And Whatsapp Status
9) पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय,
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।
कबीर दास जयंती की बधाई
10) तन को जोगी सब करें, मन को बिरला कोई
सब सिद्धि सहजे पाइए, जे मन जोगी होइ।
कबीर दास जयंती की बधाई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited