Kabirdas Jayanti 2024: जीवन को सही राह दिखाते हैं कबीर दास के दोहे, कबीर जयंती पर दोस्तों संग शेयर करें ये शुभकामना संदेश

Kabirdas Jayanti 2024 (कबीरदास जयंती 2024): कबीर दास जी के दोहे आज भी लोगों के जीवन को संवारने और उन्हें नई दिशा देने का काम करते हैं। उनकी अमृतवाणी ने समाज सुधारने का काम किया है। इस साल 22 जून को कबीर दास जयंती है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्त,रिश्तेदारों को यहां दिए शुभकामना संदेश भेजकर कबीर दास जयंती की बधाईयां दे सकते हैं।

Kabirdas Jayanti 2024 Wishes Images Quotes Dohe In Hindi

Kabirdas Jayanti 2024 (कबीरदास जयंती 2024): बचपन से ही हमें किताबों, वंदना में कबीरदास के दोहे पढ़ाए जाते हैं। इसका सीधा कारण ये है कि इन दोहों में जिंदगी की सच्चाई छिपी है। कबीर दास जी एक कवि थे, जिन्होंने अपनी कलम से समाज को सुधारने का काम किया है। कबीर दास जी से दोहे सरल भाषा में लोगों के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालते हैं। ऐसे में कबीर दास जयंती भला कोई कैसे भूल सकता है। हर साल ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि पर कबीर दास जयंती मनाई जाती है। इस साल ये दिन शनिवार, 22 जून को है। तो आइये इस खास मौके पर कबीर दास जी के दोहे के साथ उनकी जयंती को सेलिब्रेट करते हैं। यहां हम लेकर आए हैं, कबीर दास जयंती के कुछ चुनिंदा मैसेज (Kabirdas Jayanti 2024 Wishes), कोट्स (Kabirdas Jayanti Quotes), दोहे (Kabirdas Ke Dohe) और शुभकामना संदेश जिन्हें आप अपने परिजनों को भेजकर कबीर जयंती की बधाईयां दे सकते हैं।

Happy Kabirdas Jayanti 2024 Hindi Wishes

1) बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर

पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर।

End Of Feed