Kaifi Azmi Shayari: दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं.., पढ़ें यादों की बर्क में लिपटे कैफ़ी आज़मी के ये 21 चुनिंदा शेर

Kaifi Azmi Shayari Shayari in Hindi: 14 जनवरी 1919 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्मे कैफी आज़मी की आज 106वीं जयंती है। कैफी आज़मी की नज़्मों की जो सबसे बात थी वो ये थी कि उनके लफ़्ज़ बेहद आसान हुआ करते थे। यही कारण है कि उनकी नज़्में सीधे लोगों के दिलों तक पहुंची।

Kaifi Azmi Shayari (कैफी आजमी शायरी)

Kaifi Azmi Shayari, Poetry, Songs in Hindi: जब भी हिंदुस्तान के चंद सबसे बेहतरीन नग़मानिगारों की बात होगी तो कैफी आज़मी का नाम जरूर आएगा। कैफी आज़मी ने ऐसे-ऐसे गीत लिखे कि सुनने वाले बस उसी में खोकर रह गए। कैफी आज़मी का नाम उन चुनिंदा शायरों में शुमार है जिन्होंने जीवन के लगभग हर रंग को कागज पर उतारा। कैफी साहब ने रूमानियत के साथ-साथ सामाजिक सरोकार को भी अपनी कलम से आवाज दी। कैफी आज़मी की नज़्मों की जो सबसे बात थी वो ये थी कि उनके लफ़्ज़ बेहद आसान हुआ करते थे। यही कारण है कि उनकी नज़्में सीधे लोगों के दिलों तक पहुंची। 14 जनवरी 1919 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्मे कैफी आज़मी की आज 106वीं जयंती है। कैफी आज़मी की जयंती पर पढ़िए उनके चुनिंदा शेर:

Kaifi Azmi Hindi Shayari in Hindi | Kaifi Azmi Poetry | Kaifi Azmi Shayari 2 line

1. झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं

दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं

End Of Feed