Karwa Chauth 2023: सुहागिन करवा चौथ पर करें पिया के नाम का साज-श्रृंगार, देखें करवा चाथ स्पेशल लाल लाल चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन्स

Karwa Chauth 2023 Latest bangle set (करवा चौथ की चूड़ियों का कलेक्शन): सुहागिन सिद्ध करवा चौथ का त्योहार इस साल बुधवार 1 नवंबर को मनाया जाने वाला है। करवा चौथ पर प्यारे पिया के लिए व्रत रखने के साथ उनके लिए साज-श्रृंगार का भी महत्व है। देखें करवा चौथ पर सजने के लिए लाल लाल चूड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन, जिन्हें आप सूट, साड़ी या लहंगे के साथ जमकर खनका सकती हैं।

Karwa chauth 2023 latest bangles set green red chudiya for karwa chauth bangles design lal chudiya karwa chauth shringar

Karwa Chauth Shringar 2023 Latest bangle set: सनातन धर्म में पति के नाम व्रत रखना पिया के लिए सजना संवरना खूब महत्व वाला माना जाता है। ऐसे में करवा चौथ के शानदार मौके पर अगर आप भी पतिदेव के लिए सजना चाह रही हैं, तो अपने श्रृंगार में ये शानदार चूड़ियों की डिजाइन्स जरूर शामिल करें। इस साल करवा चौथ 1 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसमें महिलाएं मां गौरी का (Red bangles set) व्रत रख अपने खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना करती हैं। करवा चौथ पर पिया को रिझाने के लिए साज-श्रृंगार भी खूब फलदायक माना जाता हैं, ऐसे में लाल-हरी चूड़ियां (Kada bangles set) पहनने का भी खास महत्व होता है। इसलिए देखें करवा चौथ स्पेशल लाल सोने चूड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन।

Bangle designs for Karwa chauth, gold bangles red chudiya

Gold Kada Bangles

करवा चौथ की लाल साड़ी, सूट या लहंगे के साथ आपको कोई बहुत ही शानदार और राजसी अंदाज वाली चूड़ियां पहननी है। तो फिर नीता अंबानी के क्लासिक कलेक्शन वाले ये गोल्ड के कड़े बहुत ही बढ़िया हो सकते हैं। आप इन्हें कांच या वेलवेट की चूड़ियों के आस पास भी पहन सकती हैं।

Velvet Bangle designs

वेलवेट की चूड़ियां इन दिनों खूब फैशन में है, यंग गर्ल्स जो करवा चौथ का व्रत रख रही हैं वे सूट के साथ ऐसी शानदार रंगों वाली चूड़ियां देसी लुक में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

End Of Feed