Karwa Chauth 2024 Gift Ideas: करवा चौथ की शाम बीवी के लिए ले आएं ये 10 खास तोहफे.. तीसरा वाली देख खुशी से उछल पड़ेंगी आपकी धर्मपत्नी जी
Karwa Chauth 2024 Gift Ideas for Wife (करवा चौथ गिफ्ट आइडियाज): करवा चौथ पर आपकी लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही प्यारी सी पत्नी को कुछ खास गिफ्ट देना तो बनता है। ऐसे में यहां देखें करवा चौथ 2024 पर वाइफ को क्या गिफ्ट दें, गिफ्ट आइडियाज फॉर पत्नी, रोमांटिक गिफ्ट्स।
Karwa Chauth 2024 Gift ideas for Wife
Karwa Chauth 2024 Gift Ideas for Wife (करवा चौथ गिफ्ट आइडियाज): करवा चौथ पर हर हिंदू सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए पूरा दिन भूखे प्यासे रहकर करवा चौथ का व्रत पूरा करती है। तो अगर आपकी पत्नी भी आपके लिए ये कठोर व्रत रख रही हैं, तो बदले में आपको उनको कोई बहुत ही प्यारा सा तोहफा देना तो बनता ही है। अब कुछ अच्छा सा गिफ्ट तो देना है, लेकिन वाइफ को करवा चौथ पर क्या गिफ्ट दें, ये समझ नहीं आ रहा? तो गिफ्ट आइडियाज की ये वाली लिस्ट आपके बहुत ही काम की हो सकती है। देखें करवा चौथ 2024 गिफ्ट आइडियाज लिस्ट, पत्नी के लिए तोहफा, रोमांटिक कपल गिफ्ट। यहां देखें-
करवा चौथ पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें, Karwa Chauth 2024 Gift Ideas List
करवा चौथ स्पेशल हैम्पर
करवा चौथ का व्रत रख रही मिसेज के लिए आप करवा चौथ का स्पेशल कस्टमाइज़ किया हुआ गिफ्ट हैम्पर पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं। ये वाला गिफ्ट आपकी पत्नी को काफी पसंद आएगा। इसमें आप उनकी पसंद की खाने पीने की चीजें, आफ्टर फास्ट केयर किट, मेकअप, स्किनकेयर जैसी चीजें रख सकते हैं।
साड़ी या ड्रेस
आप गिफ्ट में पत्नी को कोई नई बहुत ही शानदार सी ड्रेस या उनकी पसंद की साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी पत्नी या मंगेतर को जो भी पहनना पसंद हो आप उनके लिए उस पैटर्न में कम से कम एक दो कपड़े मंगवाए।
ज्वेलरी
पत्नियों को ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है, तो अगर करवा चौथ पर पत्नी संग बॉन्ड और भी ज्यादा स्पेशल और मजबूत बनाना है। तो फिर आपके लिए करवा चौथ स्पेशल ज्वेलरी गिफ्ट करना बेस्ट है। बेशक ही घर की लक्ष्मी के लिए गहने लेने ही चाहिए, आप करवा चौथ पर बहुत हैवी कुछ न देते हुए सिंपल, एलिगेंट और क्लासी रिंग, ईयररिंग या फिर पेन्डेंट गिफ्ट कर सकतें हैं। ये वाला गिफ्ट पत्नी को खूब पसंद भी आएगा और इन्वेस्टमेंट के हिसाब से भी अच्छा है।
स्मार्ट वॉच या फोन
इन दिनों स्मार्ट वॉच पहनने का बहुत ट्रेंड चल रहा है। तो क्लासी कूल और रॉयल लुक के लिए आप पत्नी को घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। या फिर गिफ्ट के तौर पर लेटेस्ट नए मॉडल वाला फोन भी बढ़िया रहेगा।
हेयर ड्रेसर
आपकी पत्नी की जुल्फों को संवारने के लिए इस करवा चौथ पर आप उन्हें हेयर ड्रेसर किट गिफ्ट दे सकते हैं। या फिर मेकअप की किट भी पत्नी जी को काफी पसंद आने वाली है।
जरूर ही आपको इस करवा चौथ पर पत्नी की पसंद का गिफ्ट लाकर उन्हें सरप्राइज़ करना ही चाहिए। जिसमें ये 5 करवा चौथ गिफ्ट्स फॉर वाइफ आपके काम के जरूर हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Mirza Ghalib Shayari in Hindi: मिर्जा गालिब की जयंती आज, यहां पढ़ें उनकी मशहूर शायरियां हिंदी में
Dr. Manmohan Singh Quotes: तू मेरा शौक देख मेरा इंतजार देख.. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, यहां देखें उनके 10 प्रेरणादायक विचार, कोट्स
Homemade Hair Mask: रूखे-बेजान बाल हो जाएंगे खिले-खिले, बस घर पर बनाएं ऐसा शानदान हेयर मास्क
Happy New Year 2025 Wishes Greeting Cards: इन Top 20 मैसेज, कोट्स, Greeting Cards के जरिए अपनों को दें नए साल की शुभकामनाएं, खास अंदाज में कहें Happy New Year 2025
Happy New Year 2025 Advance Wishes Images: दोस्तों को भेजें नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं, इन टॉप मैसेज से करें नए साल का स्वागत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited