Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर मेकअप कैसे करें? 10 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा लुक तो हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज
Karwa Chauth 2024 Makeup Tips: आज करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत कर रही हैं। आज शाम की पूजा के लिए ही महिलाएं सोलह श्रृंगार करके सजेंगी। अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, लेकिन आपको मेकअप करना नहीं आता तो ये खबर आपके लिए ही है। यहां हम आपको करवा चौथ पर कैसे मेकअप करना है, ये बताएंगे।
How To Do Makeup On Karwa Chauth 2024
Karwa Chauth 2024 Makeup Tips: आज सुहागिन महिलाओं के सजने-संवरने का दिन है। जी हां, आज करवा चौथ है। इस दिन महिलाएं सिर से पैर तक सोलह श्रृंगार में नजर आती हैं। करवा चौथ की साड़ी से लेकर जूलरी और मेकअप तक सब स्पेशल होता है। शादीशुदा महिलाओं का मेकअप तो उनके लुक में जान डाल देता है। अगर आप करवा चौथ कर रही हैं, लेकिन मेकअप लुक को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी मदद के लिए हैं न। आज हम आपको न सिर्फ करवा चौथ के दिन मेकअप करना बताएंगे बल्कि कुछ स्पेशल टिप्स भी दे रहे हैं।
Karwa Chauth 2024 Makeup Tips In Hindi / How To Do HD Makeup / Makeup Looks For Karwa Chauth -
सबसे पहले लगाएं प्राइमर
मेकअप करने का सबसे पहला स्टेप है कि चेहरे को अच्छी तरह धो लें और साफ करके सुखा लें। फिर अपने फेस पर प्राइमर लगाएं। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। आंखों के आसपास और डार्क सर्कल को हटाने के लिए कंसीलर स्टिक का उपयोग जरूर करें।
फिर फाउंडेशन लगाएं
दूसरा स्टेप फाउंडेशन का है। प्राइमर करने के बाद आप चेहरे पर अपनी स्किन टोन का फाउंडेशन अप्लाई करें। इससे स्किन को ग्लॉसी और स्मूद लुक मिलेगा। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी त्वचा रुखी है, तो मॉयस्चराइजर रिच फाउंडेशन लगाएं।
कॉम्पेक्ट पाउडर है जरूरी
जब फाउंडेशन लगा लें तो फिर उसके बाद चेहरे पर फेस पाउडर यानि कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं। इससे मेकअप को स्मज करें। ध्यान रखें कि कॉम्पेक्ट पाउडर भी अपनी स्किन के हिसाब से चुनें। ऐसा करने से मेकअप अच्छी तरह सेट हो जाएगा और चेहरा ड्राई लगेगा।
आई शैडो पर दें ध्यान
अब बारी आती है आई शैडो की। करवा चौथ के दिन आप साड़ी के अनुसार सिल्वर या गोल्डन शेट मिक्स आई शैडो लगाएं। आपको बता दें कि सिलिकॉन फ्री, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड, सल्फेट फ्री, मिनरल ऑयल फ्री, आर्टिफिशियल कलर फ्री आई शैडो ट्रेंड में हैं, इनकी खास बात ये है कि यह लंबे समय तक टिके रहते हैं।
मस्कारा
आई शैडो के बाद बारी आती है मस्कारा की। दरअसल, आई मेकअप को सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने में मस्कारा का अपना महत्व है। आप ब्लैक मस्कारा आंखो पर जरूर लगाएं। अगर एज ज्यादा है तो ट्रांसपेरेंट मस्कारा भी लगा सकती हैं। हां इस बात का ख्याल रखें कि लिप कलर को हाईलाइट करना चाहती हैं तो आई मेकअप हल्का ही रखें।
लिपस्टिक
करवा चौथ पर लिपस्टिक का सही चुनाव करें। आजकल डार्क लिप कलर काफी ट्रेंड में हैं। आप मैरून, रैड या ऑरेंज किसी भी शेड का डार्क टोन अपनी ड्रेस के हिसाब से लगा सकती हैं। लिपस्टिक को लंबे समय तक रखने के लिए लगाने से पहले पाउडर डस्ट कर लें।
मेकअप टिप्स-
हमेशा अपनी स्किन टोन (फेयर, डस्की और डीप) के मुताबिक ही मेकअप करें। ध्यान दें कि फेयर स्किन टोन वाली महिलाओं पर नैचुरल मेकअप अच्छा लगता है। गालों पर पिंक ब्लश और पिंक लिपस्टिक लगा सकती हैं।
वहीं, डस्की स्किन टोन वाली सुहागिन महिलाओं को मैट मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। गालों पर कोरल या पीच ब्लश लगाना चाहिए और आंखों पर बोल्ड मेकअप लुक ही देना चाहिए। डस्की स्किन टोन पर रेड कलर की लिपस्टिक भी अच्छी लगती है।
अगर आपकी डीप स्किन टोन है तो आप ऑयल फ्री फॉर्मूला वाले प्रोडक्ट्स लगाएं। गालों पर प्लम या बेरी शेड वाले ब्लश लगाएं। आंखों पर डार्क शेड जैसे ब्राउन कलर यूज करें। डीप स्किन टोन पर बरगंडी और प्लम शेड वाले लिप कलर जचते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Pati-Patni Jokes in Hindi: पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स
Christmas 2024 Cake Recipes: अपने हाथों से केक बनाकर करें क्रिसमस सेलिब्रेट, जानें Top 4 केक की आसान रेसिपी, Easy Cake Recipe
Homemade Lip Balm: इन 3 तरीकों से बनाएं लिप बाम, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ तो बनी रहेगी सर्ख लाली
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited